MASBNEWS

शांताराम जी की विदाई से प्रदेश ने खोया समाजसेवा का सच्चा संत” 94 वर्ष की आयु में आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक का निधन, मदकू द्वीप को पुनः प्रतिष्ठित करने में निभाई थी ऐतिहासिक भूमिका

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे

रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक और समाजसेवी शांताराम जी का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बीते कुछ दिनों से वे अस्वस्थ चल रहे थे और शुक्रवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे संघ परिवार और समाज में गहरा शोक व्याप्त है।

शांताराम जी ने अपने करियर की शुरुआत भारतीय स्टेट बैंक में प्रबंधक के रूप में की थी, लेकिन उच्च पद और सुविधाओं को त्याग कर उन्होंने समाज और संगठन को जीवन समर्पित कर दिया। संघ के पूर्णकालिक प्रचारक बनने के बाद उन्होंने जिला, विभाग, प्रांत प्रचारक और क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख जैसे अहम दायित्वों का निर्वहन किया। उनका जीवन सेवा और त्याग का अद्वितीय उदाहरण रहा।

वर्ष 1990 से शांताराम जी ने हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मदकू को पुनः स्थापित और विकसित करने का संकल्प लिया। उनके अथक प्रयासों और मार्गदर्शन से मदकू द्वीप आज धार्मिक, सांस्कृतिक और शोध की दृष्टि से महत्वपूर्ण केंद्र बन चुका है। इस मिशन में उनका साथ पुरातत्त्वविद पद्मश्री स्वर्गीय अरुण शर्मा ने दिया। दोनों की जोड़ी को लोग राम-लक्ष्मण की उपमा देते थे।

मदकू द्वीप के साथ-साथ शांताराम जी ने बैतलपुर की कुष्ठ बस्ती चंदरपुर में शिव मंदिर निर्माण, चिकित्सा सेवाओं और सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। नवागढ़ के शमी गणेश मंदिर का पुनर्निर्माण हो या दरूवनकांपा क्षेत्र में सेवा कार्यों को गति देना—उनका हर कदम समाज के कल्याण को समर्पित रहा।

उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार शनिवार 6 सितम्बर 2025 को सुबह 8 से 10 बजे तक रायपुर के जाग्रति मंडल में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मदकू में उनका अंतिम संस्कार होगा।

शांताराम जी का जाना केवल एक व्यक्ति का जाना नहीं, बल्कि समाजसेवा और संगठन की उस परंपरा का अवसान है जिसने अनगिनत कार्यकर्ताओं को प्रेरणा दी। वे सेवा और संगठन की उस ज्योति के समान थे जो आने वाली पीढ़ियों को भी मार्ग दिखाती रहेगी।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

1 thought on “शांताराम जी की विदाई से प्रदेश ने खोया समाजसेवा का सच्चा संत” 94 वर्ष की आयु में आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक का निधन, मदकू द्वीप को पुनः प्रतिष्ठित करने में निभाई थी ऐतिहासिक भूमिका”

  1. संतरा राम जी को मेरठ प्रणाम परमेश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और आरएसएस के ग्रुप में इन्होंने अपना कार्यकाल बहुत महत्वपूर्ण तरीके से निभाया है उनके निधन पर हम 2 मिनट की मां शांति रखते हैं थैंक यू ऐसे न्यूज़ को जो हर एक दिन नए प्रश्न के साथ नए उत्तर के साथ हमको सहयोग करते हैं नए पद के लिए नए समाचार के लिए संतरा राम जी का आत्मा को शांति दे परमेश्वर ओम शांति शांति।

    Reply

Leave a Comment