MASBNEWS

प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित हितग्राहियों को किफायती दरों पर निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने जिला प्रशासन की पहल।

लौदाबाजार,4 जनवरी 2025/कलेक्टर दीपक सोनी एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल ने आज पीएम आवास योजना ग्रामीण से लाभांवित हितग्राहियों को किफायती दरों पर निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने हेतु छ.ग.चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों एवं जिले के सीमेंट विकेताओं के साथ विशेष बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में छ.ग.राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में जरूरतमंद हितग्राहियों को किफायती दरों पर निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण उठाए गये कदम एवं निर्माण सामग्रियों की दरों में कमी लाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एक जनकल्याणकारी योजना है एवं हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि निर्माण सामग्री किफायती दरों पर उपलब्ध हो.ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम आवास हितग्राही अपना घर का निर्माण कार्य आसानी से पूरा कर सकें। यह कदम राज्य सरकार की गरीब परिवारों को पक्का मकान मुहैया कराने में मदद मिलेगा। सभी व्यापारियों के द्वारा प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए सहमति व्यक्त की। सभी ने एक सुर में उचित दरों पर निर्माण सामग्री की उपलब्ध कराने की हामी भरा। उन्होने भरोसा दिलाया की सिमेंट एवं छड़ की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जायेगी।

तेज गति से हो रहा है आवासों का निर्माण, 90 दिनो में 243 आवास बनकर हुआ तैयार
जिला बलौदाबाजार भाटापारा में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024 25 में 23 हजार 21 आवास स्वीकृत हुए है। सभी स्वीकृत आवासो को तेजी से निर्माण कराया जा रहा है। जिसमे से हितग्राहियों द्वारा आज दिनांक तक 243 आवास को समय सीमा के भीतर 90 दिन में ही पूर्ण कर लिए गए है। जो कि बड़ी उपलब्धि है।

जिला पंचायत सीईओ द्वारा की जाती है प्रतिदिन समीक्षा- 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास के कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल द्वारा प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए समीक्षा की जाती है। प्रतिदिन एक घंटा मैदानी अमला एवं जनपद पंचायत सीईओ तकनीकी सहायकों,आवासों मित्रों से वन टू वन रूबरू होकर निर्माण कार्यों में तेजी लाने का प्रयास किया जाता है। इसके साथ ही यदि किसी स्थल में कोई परेशानी हो तो उसकी भी पहचान कर तत्काल समस्या का निराकरण किया जाता है।

 

Share this content:

Leave a Comment