रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार। बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वनांचल ग्राम रिकोकला में आज कांग्रेस पार्टी द्वारा ग्रामीण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ग्राम के वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी संगठन को मजबूत करना और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करना था, जिसमें बैठक सफल रही।
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि कांग्रेस शासन में किसान, नौजवान, आदिवासी, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के बीच खुशहाली का वातावरण था। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बोनस, धान का वाजिब मूल्य, किसानों की कर्जमाफी, सिंचाई कर में छूट जैसी योजनाओं ने छत्तीसगढ़ को समृद्ध बनाया था।
बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी पर रोष
बैठक में वर्तमान सरकार पर बिजली दरों में भारी वृद्धि को लेकर नाराजगी जाहिर की गई। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पहले जहां कांग्रेस शासन में आधा बिल आता था, आज सामान्य उपभोक्ताओं को भी ₹700–₹800 तक के बिल मिल रहे हैं, भले ही उनके पास कूलर या अन्य भारी विद्युत उपकरण न हों। इसे ग्रामीणों ने लूट की संज्ञा दी।
कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने दिखाई पार्टी के प्रति प्रतिबद्धता
भले ही कांग्रेस आज विपक्ष में है, फिर भी ग्राम रिकोकला में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति यह दर्शाती है कि ग्रामीण जनता का पार्टी के प्रति प्रेम व निष्ठा अटूट है।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे: ग्राम के पूर्व सरपंच एवं वर्तमान विधायक प्रतिनिधि नंदकुमार डड़सेना, सोनाखान ब्लॉक कांग्रेस के मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार साहू, सरपंच प्रतिनिधि उधो राम दीवान, पंच टेकराम डड़सेना, लितेश डड़सेना, रामचरण डड़सेना, रामकुमार डड़सेना, चंदर सिंह दीवान, टीकम ठाकुर, डेरहा राम महेंद्र, विजय ठाकुर, पंकज साहू, गोपाल डड़सेना, नंदकुमार डड़सेना, किशन डड़सेना, प्यारी डड़सेना, ऋषि त्रिवेदी, गंगादीन डड़सेना, गंगादीन साहू, रामू डड़सेना, भागवत यादव, बजरंग साहू, मिलु बैगा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।