नेशनल कोऑर्डिनेटर व राज्यसभा सांसद रामजी गौतम बोले – “पोलिंग बूथ तक मजबूत हो संगठन”
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं राज्यसभा सांसद मा. श्री रामजी गौतम रहे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में मा. मनीष आनंद, मा. दाऊराम रत्नाकर, मा. लता गेडाम, मा. दुजराम बौद्ध (पूर्व विधायक), मा. इंदु बंजारे (पूर्व विधायक), मा. लालसाय खूंटे, मा. रामेश्वर खरे, हेमंत पोयाम, ओपी बाजपेई, देवलाल सोनवँशी, सदानंद मार्कण्डेय और राधेश्याम सूर्यवंशी जैसे वरिष्ठ नेता मंच पर उपस्थित रहे।
बैठक में प्रदेश के जिला प्रभारी, जोन प्रभारी, जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष सहित सैकड़ों पदाधिकारी शामिल हुए।
🗣️ मा. रामजी गौतम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा:
“पार्टी संगठन को सेक्टर और पोलिंग बूथ स्तर पर मज़बूत करें। हर क्षेत्र में कैडर कैंप लगाएं और बहन मायावती जी की विचारधारा को आमजन तक पहुँचाएं।”
बैठक के दौरान कई नए लोगों ने बहुजन समाज पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।