रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 18 जुलाई 2025 / कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा, घुमंतु पशु प्रबंधन एवं स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 विषय पर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गों पर आवारा पशुओं की उपस्थिति के कारण बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और ग्राम पंचायतों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय और राज्य मार्गों के किनारे बैठने या विचरण करने वाले पशुओं के कारण जान-माल की हानि की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसे रोकने के लिए 52 ग्राम पंचायतों को प्रथम चरण में चिन्हांकित किया गया है। इन पंचायतों में पशु मालिकों को अपने पशुओं की देखरेख की जिम्मेदारी लेनी होगी। स्थानीय पंचायतें पशु मालिकों से समन्वय कर निर्धारित क्षेत्र में चराई हेतु पशु मितान की व्यवस्था करेंगी। सड़क पर पशु छोड़ने वाले पशु मालिकों पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी।
कलेक्टर ने बताया कि 4 से 5 ग्राम पंचायतों के लिए काऊ कैचर की व्यवस्था की जाएगी, जिससे सड़क पर विचरण करने वाले पशुओं को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा सके। साथ ही, दुर्घटना संभावित स्थलों (ब्लैक स्पॉट्स) की पहचान कर वहाँ रेडियम युक्त संकेतक लगाए जाएंगे।
उन्होंने पंचायतों, गौशालाओं और स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से पशुओं के लिए चारा, आश्रय व विश्राम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा घुमंतु पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाने और टैगिंग के लिए भी कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया। प्रत्येक नोडल अधिकारी को 4 से 5 ग्रामों की जिम्मेदारी दी जाएगी, और उनके मोबाइल नंबर संबंधित पंचायतों को उपलब्ध कराए जाएंगे। पशु सखी को ग्राम स्तर पर सक्रिय भूमिका देने और कृषि समितियों की बैठकें नियमित रूप से आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए।
कलेक्टर दीपक सोनी ने निर्देशित किया कि घुमंतु पशु प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि सड़क किनारे आश्रय स्थल व चारा व्यवस्था हेतु आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 ग्रामीण के लिए ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा जनजागरूकता अभियान
बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत जिले को बेहतर रैंक दिलाने के उद्देश्य से पंचायतों में साफ-सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। शौचालयों का नियमित उपयोग, सामुदायिक शौचालयों का रखरखाव, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण तथा नागरिकों की प्रतिक्रिया को सर्वेक्षण में विशेष महत्व दिया जाएगा।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. नरेंद्र सिंह सहित अनेक सरपंच, सचिव एवं गौशाला संचालक उपस्थित रहे।