MASBNEWS

विद्यार्थियों को वन सुरक्षा एवं कैरियर मार्गदर्शन की दी गई जानकारी I

महराजी परिवृत में जल-जंगल यात्रा का आयोजन

बलौदाबाजार, 18 जुलाई 2025/ वन परिक्षेत्र अर्जुनी के अंतर्गत ग्राम महराजी परिवृत में शुक्रवार को “जल-जंगल यात्रा” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को वन संरक्षण, जल-संरक्षण एवं पर्यावरणीय जागरूकता से जोड़ना था।

कार्यक्रम में वनमण्डलाधिकारी श्री गणवीर धम्मशील, वन परिक्षेत्र अधिकारीगण, हायर सेकेंडरी स्कूल गिरौदपुरी के विद्यार्थी एवं शिक्षकगण, ग्राम महराजी के ग्रामीणजन एवं वन प्रबंधन समिति के सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

वनमण्डलाधिकारी द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों और ग्रामीणों को वन भ्रमण कराया गया, जिसमें वनों से निकलने वाले जलस्रोतों के माध्यम से भूजल संरक्षण के उपाय, विभिन्न प्रकार की वनस्पति एवं वन्यप्राणी प्रजातियों की जानकारी प्रदान की गई। विशेष रूप से तितलियों के जीवन चक्र एवं पारिस्थितिकी तंत्र में उनकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को वन एवं पर्यावरण क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराते हुए उन्हें विषय चयन एवं करियर मार्गदर्शन भी दिया गया, जिससे वे वन सेवा एवं संरक्षण कार्यों से जुड़ सकें।

कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र अर्जुनी की प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल सुश्री मीनाक्षी साहू एवं रूपेश्वरी दीवान सहित अधिकारी-कर्मचारीगण, वन प्रबंधन समिति महराजी के अध्यक्ष एवं सदस्यगण तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्वक एवं प्रेरणादायक वातावरण में हुआ I

Share this content:

Leave a Comment