MASBNEWS

आई जी डॉ. संजीव शुक्ला का श्री श्याम मंदिर चोरी स्थल का निरीक्षण I

आई जी डॉ. संजीव शुक्ला का श्री श्याम मंदिर चोरी स्थल का निरीक्षण I

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

रायगढ़, 17 जुलाई 2025 – बीते 13-14 जुलाई की रात रायगढ़ शहर स्थित संजय कॉम्प्लेक्स में श्री श्याम मंदिर में हुई चोरी की घटना को लेकर आज बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला रायगढ़ पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल पर पहुँचकर संजीदगी से निरीक्षण किया और मंदिर मंडल के पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।

घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने अब तक की गई कार्रवाई, जांच की प्रगति, तकनीकी साक्ष्य और फील्ड इनपुट के बारे में आईजीपी महोदय को जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान आईजी डॉ. शुक्ला ने मंदिर परिसर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों का भी अवलोकन किया और संभावित सुरागों को चिन्हित करते हुए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात डॉ. शुक्ला पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे, जहां इस मामले की जांच में लगी विशेष टीम के साथ विस्तृत बैठक की गई। उन्होंने टीम से केस की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और जांच की दिशा व कार्यप्रणाली को लेकर आवश्यक मार्गदर्शन दिया।

आईजीपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि,

> “इस प्रकार की संवेदनशील घटनाओं में त्वरित, ठोस और निष्पक्ष कार्रवाई अत्यंत आवश्यक है। किसी भी जांच कोण को नजरअंदाज किए बिना सभी पहलुओं पर समग्रता से कार्य किया जाए।”

Share this content:

Leave a Comment