रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 16 जुलाई 2025 /
कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अतुल परिहार के मार्गदर्शन में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत बालिकाओं को भविष्य निर्माण हेतु मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से एक दिवसीय कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) के तत्वावधान में सिमगा विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल हिरमी में सम्पन्न हुआ।
इस विशेष सत्र में विद्यालयीन छात्राओं को विभिन्न करियर विकल्पों, उनमें संभावनाओं, आवश्यक योग्यताओं, विषयों की भूमिका तथा सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षा और रोजगार के प्रति सजग बनाना एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरित करना था।
संवाद और प्रश्नोत्तर सत्र ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम के दौरान कैरियर विशेषज्ञों द्वारा प्रेजेंटेशन एवं प्रेरक उदाहरणों के माध्यम से छात्राओं को बताया गया कि वे अपनी रुचि, क्षमता एवं संसाधनों के अनुसार कैसे उपयुक्त कैरियर का चयन कर सकती हैं। इसके पश्चात प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं अपने मन की जिज्ञासाओं को साझा किया। प्रशिक्षकों ने उनके हर प्रश्न का सरल एवं व्यावहारिक उत्तर दिया, जिससे छात्राओं को दिशा एवं आत्मविश्वास मिला।
बालिकाओं को दी गई विभिन्न सरकारी सहायता सेवाओं की जानकारी
कार्यक्रम में छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नम्बर 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, पॉक्सो अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (रोकथाम, प्रतिषेध एवं निवारण) अधिनियम 2013, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, सखी वन स्टॉप सेंटर, तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस जानकारी का उद्देश्य छात्राओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों और संकट की स्थिति में मदद लेने के संसाधनों से अवगत कराना था।
अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर जिला महिला संरक्षण अधिकारी सुश्री मंजू तिवारी, जिला मिशन समन्वयक श्रीमती प्रीति नवरत्न, प्रशिक्षक एवं कैरियर काउंसलर श्री दांजिल डेविड, सुश्री दुर्गेश्वरी, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कल्पना झा सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। सभी ने इस आयोजन की सराहना की और इसे छात्राओं के भविष्य निर्माण में एक सशक्त पहल बताया।
छात्राओं में दिखा आत्मविश्वास और जागरूकता
कार्यक्रम के पश्चात छात्राओं ने कहा कि उन्हें पहली बार इतने व्यवस्थित रूप से कैरियर संबंधित जानकारी मिली है और अब वे अधिक आत्मविश्वास से अपने जीवन की दिशा तय कर सकेंगी। अभिभावकों और शिक्षकों ने भी ऐसे आयोजनों को समय-समय पर जारी रखने की आवश्यकता बताई।