रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
रायगढ़, 2 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले अंतर्गत छाल थाना पुलिस ने सतर्कता का परिचय देते हुए एक बड़ी कार्रवाई में लगभग 20 टन अवैध स्क्रैप लोहा और टीन सामग्री से भरे ट्रक को पकड़ा है। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 6.35 लाख रुपये बताई जा रही है।
घटना 1 जुलाई की है, जब छाल थाना स्टाफ वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल था। उसी दौरान थाना प्रभारी को सूचना मिली कि कोरबा से एक 12 चक्का ट्रक (वाहन क्रमांक CG 12 S 2571) में अवैध कबाड़ हाटी होते हुए छाल की ओर लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही तत्काल मुख्य मार्ग पर नाकेबंदी की गई।
नाकेबंदी के दौरान ट्रक को रोका गया और पूछताछ में चालक ने अपना नाम राजकुमार सिंह (पिता स्व. हरिद्वार सिंह राजपूत), निवासी पचरीघाट, थाना सिटी कोतवाली, जिला कोरबा बताया। पूछताछ में वह ट्रक में लोड कबाड़ का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिससे संदेह गहराया कि यह चोरी का माल हो सकता है।
पुलिस ने कबाड़ सहित ट्रक जब्त कर चालक के विरुद्ध धारा 35(क)(ड) बीएनएसएस एवं 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक मदन पाटले, प्रधान आरक्षक दादू सिदार, आरक्षक दिलीप सिदार और गोविंद बनर्जी की सराहनीय भूमिका रही।