MASBNEWS

स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह पं. चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल मैदान में होगा I

 

 

स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह पं. चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल मैदान में होगा आयोजित तैयारी हेतु अधिकारियों को सौंपे गए विभागवार दायित्व

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 16 जुलाई 2025/ आगामी 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य जिला स्तरीय समारोह बलौदाबाजार के पं. चक्रपाणी शुक्ल स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में समारोह की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए तथा आवश्यक दायित्व सौंपे गए।

बैठक में बताया गया कि मुख्य समारोह सुबह 9 बजे प्रारंभ होगा, जिसमें मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इससे पूर्व सभी शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल लगाए जाएं तथा मंच, बैठक, ध्वनि, पेयजल, शांति एवं यातायात व्यवस्था सहित सभी तैयारियां समय-सीमा में पूरी कर ली जाएं। कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को सुबह 9 बजे स्टेडियम मैदान में किया जाएगा।

समारोह स्थल की सफाई, बैरिकेडिंग, मंच व्यवस्था, चिकित्सा सहायता, स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, शहीद परिजनों का सम्मान, पुरस्कार वितरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गौते, श्री मिथिलेश डोंडे, सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this content:

Leave a Comment