MASBNEWS

डबल लॉक में भण्डारित उर्वरक शीघ्र समितियों तक पहुंचाए I

डबल लॉक में भण्डारित उर्वरक शीघ्र समितियों तक पहुंचाए I

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 14 जुलाई 2025/
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आज जिला कार्यालय में कृषि, सहकारिता, विपणन सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर खाद-बीज की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि विकासखंड मुख्यालयों के डबल लॉक गोदामों में भंडारित उर्वरक शीघ्र सहकारी समितियों तक पहुंचाए जाएं, ताकि किसानों को समय पर आवश्यकता अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराया जा सके।

कलेक्टर ने यह भी कहा कि किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद एवं बीज उपलब्ध कराने हेतु सहकारी समितियों एवं कृषि सेवा केंद्रों की सतत निगरानी की जाए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि वितरण प्रणाली में किसी प्रकार की बाधा न हो।

बैठक में जानकारी दी गई कि यूरिया की एक रैक प्राप्त हुई है, जिससे जिले को लगभग 1750 मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन प्राप्त हुआ है। जुलाई माह में लगभग 7000 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त होने की संभावना है। वर्तमान में डबल लॉक में यूरिया 1950 मी.टन, डीएपी 335 मी.टन तथा एसएसपी 1581 मी.टन उपलब्ध है।

डीएपी की कमी की स्थिति में वैकल्पिक रूप से किसानों को आधा बोरी यूरिया, तीन बोरी सुपर एसएसपी तथा 20 किलोग्राम पोटाश का मिश्रण उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।

जिले की सहकारी समितियों में अब तक यूरिया 20957 मी.टन, डीएपी 6075 मी.टन, एमओपी 2652 मी.टन, एसएसपी 5850 मी.टन तथा एनपीके 6577 मी.टन सहित कुल 42111 मीट्रिक टन उर्वरक का भंडारण किया गया है, जिसमें से अब तक 38364 मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया जा चुका है।

Share this content:

Leave a Comment