कसडोल। नगर के वार्ड क्रमांक 07 से भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप साहू ने अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ गुरुवार को घर-घर पहुंचकर अपने वार्ड पार्षद के चुनाव चिन्ह कमल छाप पर वोट करने जनसमर्थन मांगा। इस बीच वार्डवासी भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमतों से आशीर्वाद देते दिखे।
वही श्री साहू ने वार्ड के मतदाताओं के विकास के लिए हर संभव कार्य करने का भरोसा दिलाया और समर्थकों कार्यकर्ताओं ने भी चुनाव चिन्ह देकर देकर भानु प्रताप साहू के पक्ष में वोट भारी बहुमतों से जीतने की अपील की है।
आपको बता दे कि श्री साहू लगातार जनहित के मुद्दों को उठातें रहें है, साथ ही श्री साहू के द्वारा आमजनों से जुड़ें कार्यो को भी प्रमुखता से किया जाता है, इन्ही सब मुद्दों को लेकर श्री साहू जनता के बीच पहुँच रहें है, जिससे जनता तमाम मुद्दों को श्री साहू को बता रहें है, और श्री साहू आमजनों को आश्वस्त कर रहें कि भाजपा की सरकार बनने और ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने पर लोगों का काम आसानी पूर्वक हो सकेगा।