रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
रायगढ़, 08 जुलाई 2025
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल की अध्यक्षता में आज पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में मासिक अपराध समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक ने थाना क्षेत्रों में सीसीटीवी जागरूकता अभियान को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठान संचालकों, समाजसेवियों एवं आम नागरिकों को प्रेरित किया जाए कि वे अपने भवनों के बाहर कैमरे लगाएं, विशेषकर ऐसे कैमरे जो सार्वजनिक मार्गों पर केंद्रित हों। इसके साथ ही, उन्होंने एडिशनल एसपी व सीएसपी को एनजीओ के साथ समन्वय कर अभियान में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।
लंबित मामलों पर सख्त रुख
बैठक के दौरान 60 व 90 दिनों से अधिक समय से लंबित गंभीर अपराधों की स्थिति की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे मामलों का प्राथमिकता से निपटारा किया जाए और लापरवाही बरतने वाले जांच अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
साथ ही, 6 माह से अधिक पुराने मर्ग व 3 माह से अधिक पुराने सड़क दुर्घटना प्रकरणों तथा अन्य लंबित शिकायतों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
जन चौपाल और गांव भ्रमण पर जोर
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को नियमित रूप से जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जनता से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करें और उन्हें कानून, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, अवैध गतिविधियों व नशा मुक्ति जैसे विषयों पर जागरूक करें। इससे न केवल ग्रामीणों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा, बल्कि सूचना तंत्र भी मजबूत होगा।
गुम इंसानों की खोज और “मुस्कान अभियान” की सराहना
बैठक में 150 से अधिक गुमशुदा व्यक्तियों की सफल खोज और मादक पदार्थों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की सराहना की गई। साथ ही, आगामी समय में “मुस्कान अभियान” के तहत लापता नाबालिगों की शीघ्र तलाश हेतु ठोस प्रयास करने के निर्देश भी दिए गए।
सामुदायिक पुलिसिंग और त्योहारों की तैयारी
अंत में, आगामी त्योहारों और सामाजिक आयोजनों को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक ने सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत बनाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं और नागरिक समितियों के साथ समन्वय स्थापित करने पर बल दिया।
उपस्थित अधिकारी:
बैठक में एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम, सीएसपी श्री अनिल विश्वकर्मा, एसडीओपी श्री प्रभात पटेल, श्री सिद्धांत तिवारी, ट्रैफिक डीएसपी श्री उत्तम प्रताप सिंह, डीएसपी श्री सुशांतो बनर्जी सहित सभी थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।