जिला ब्यूरो चीफ महासमुंद/परमेश्वर सोनवानी
राटापाली/नर्रा।। ग्राम राटापाली पंचायत के प्रथम नागरिक सरपंच पूर्णिमा सोनवानी द्वारा पंचायत एवम मिडिल स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। जहां उपसरपंच एकता पटेल सहित सभी पंच,पंचायत सचिव, ग्राम प्रमुख जगदीश पटेल, राधेश्याम पटेल, आफिस राम एवम बड़े हर्षोल्लास के साथ ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सर्वप्रथम शा. पूर्व माध्य शाला राटापाली से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों तथा ग्रामवासी सहित ग्राम में तिरंगा रैली भ्रमण के पश्चात पंचायत में ध्वजारोहण एवं तिरंगे के सम्मान के लिए पहुंचे थे। उसके बाद स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया
तत्पश्चात स्कूल के विभिन्न कार्यक्रम के दौरान जिसमे पंचायत द्वारा सत्र 2024-25 वार्षिक परीक्षा में प्राणवियता के आधार पर प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी प्राप्त 1 ली से 7 वीं तक विद्यार्थियों को राटापाली,झलमला और बहेराभाठा में शील्ड,प्रशस्ति पत्र सहित प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम समापन के पश्चात विशेष ग्राम सभा द्वारा स्वच्छता संकल्प लिया गया।