रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 24 जून 2025।
जिले में अपराध नियंत्रण और जन शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु संचालित “समाधान सेल” की सूचना पर थाना राजादेवरी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में कार्य कर रही समाधान टीम को सूचना मिली थी कि ग्राम राजादेवरी में अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री की जा रही है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना राजादेवरी की टीम ने घेराबंदी कर 46 वर्षीय आरोपी मंधर महार को रंगे हाथों पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से 08 लीटर अवैध महुआ शराब और शराब निर्माण में उपयोग की जा रही 03 नग गंजी जब्त की है। आरोपी के खिलाफ थाना राजादेवरी में धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध गतिविधियों पर नजर रखने और आमजन से सीधी सूचना प्राप्त करने के लिए “समाधान सेल हेल्पलाइन नंबर 94792 20392” जारी किया गया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप या कॉल के माध्यम से शिकायत कर सकता है।
पुलिस का यह भी कहना है कि समाधान सेल के माध्यम से लगातार अपराधियों की धरपकड़ में सफलता मिल रही है, और यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।
—
सूचना दें, सहयोग करें – समाधान सेल हेल्पलाइन नंबर : 94792 20392
आपका एक संदेश अपराध रोक सकता है।