सरजू प्रसाद साहू कसडोल।
भारतीय जनता पार्टी की भेद भाव नीति के बारे में मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक वनांचल ने कहा कि, उड़ीसा में किसानों की रबी फसल धान को समर्थन मूल्य में खरीदी की जा रही है, केंद्र सरकार को किसानों के साथ भेदभाव नहीं करनी चाहिए क्योंकि डबल इंजिन के सरकार का ढिंढोरा पीटने से क्या मतलब, केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर, किसानों की विकाश की गति को दोगुनी करे, छत्तीसगढ़ धान का कटोरा हे, यहां किसानों के साथ भेदभाव, छलावा नहीं होनी चाहिए,
नायक जी ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार केवल ठगने का, छलने का काम करती है, उड़ीसा में समर्थन मूल्य में खरीदी कर रही है, और हमारे छत्तीसगढ़ में किसानों की सुध तक नहीं ली जा रही है, केवल ठगने, छलने,भेदभाव करने की काम कर रही है, जो सर्वथा गलत है,
मेरा विष्णुदेव सरकार से आग्रह, निवेदन, प्रार्थना है कि, आप उड़ीसा चुनाव में जाकर रबी फसल की धान को समर्थन मूल्य में खरीदने का घोषणा कर सकते हो और हमारे छत्तीसगढ़ में किसानों को 16-17 सौ में धान बेचने के लिए मजबूर कर रहे हो, आपको तत्काल छत्तीसगढ़ के अन्नदाताओ के अन्न (धान)¡ को समर्थन मूल्य में खरीदने चाहिए,