एनसीवीटी प्रमाण पत्र से खुलेगा बड़े निर्माण कार्यों में रोजगार का रास्ता
बलौदाबाजार, 18 अगस्त 2025 कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर भाटापारा जनपद अंतर्गत ग्राम बोरसी (ध) में ग्रामीण आजीविका संवर्द्धन एवं कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आरसेटी रायपुर के माध्यम से 35 प्रतिभागियों को राजमिस्त्री प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
प्रशिक्षण से प्रतिभागियों को लाभ
प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रतिभागियों को राजमिस्त्री का दर्जा मिलेगा।
उन्हें एनसीवीटी (राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद) का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
इस प्रमाण पत्र की मदद से प्रशिक्षित मजदूरों को बड़े अधोसंरचना एवं निर्माण कार्यों में रोजगार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में पहल
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को कौशल उन्नयन के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है। इससे स्थानीय स्तर पर रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे और प्रशिक्षित राजमिस्त्री न केवल अपने गाँव या आसपास, बल्कि राज्य व देश के विभिन्न हिस्सों में भी काम कर सकेंगे।
प्रशासन की मंशा
कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि शासन की यह पहल “अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक कौशल विकास पहुँचाने” और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। इससे ग्रामीणों की आय में वृद्धि होगी और वे बेहतर जीवनयापन की ओर अग्रसर होंगे।