रिपोर्टर सरजू प्रसाद साहू कसडोल
बलौदाबाजार। जिला के बलौदा बाजार विकासखंड के ग्राम पंचायत मेढ़ (रसेडी) में पूर्व संसदीय सचिव एवं कसडोल की पूर्व विधायक सुश्री शकुंतला साहू ने पिलाराम साहू के सुपुत्री सौ.का.प्रियंका साहू के शादी आशीर्वाद समारोह में पहुंचकर वर वधु को नव दाम्पत्य जीवन की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस शुभ अवसर पर श्री दिनेश कुमार साहू महासचिव जिला साहू संघ बलौदाबाजार,डॉ. कृपाराम साहू संयुक्त सचिव जिला साहू संघ बलौदाबाजार, श्री ताराचंद साहू सचिव तहसील साहू संघ बलौदाबाजार,श्री जयराम साहू, श्रीमति संतोषी साहू,श्री पिलाराम साहू,श्रीमती खिलेश्वरी साहू,कु.पूनम साहू सहित बड़ी संख्या में पारिवारिकजन एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।