सहकारी बैंक कर्मियों की हड़ताल से ठप रहेंगे बैंक, भटकेंगे किसान, बढ़ेगी किसानों की परेशानी, सरकार के अड़ियल रवैये पर फूटा गुस्सा


पलारी/बलौदाबाजार।
राज्य के सहकारी बैंकों में गुरुवार 06 नवंबर 2025 को पूरी तरह तालाबंदी रहेगी। रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद और सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिलों की कुल 73 शाखाएँ बंद रहेंगी। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ के बैनर तले सभी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस सामूहिक हड़ताल का असर व्यापक होगा—बैंकिंग सेवाएँ ठप पड़ेंगी, किसान अपने लेनदेन व धान खरीदी के लिए दर-दर भटकेंगे और उनकी परेशानी कई गुना बढ़ जाएगी।

कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहनलाल साहू ने बताया कि आंदोलन का यह तृतीय चरण सरकार और सहकारिता विभाग के अड़ियल रवैये की प्रतिक्रिया है। वार्षिक वेतन वृद्धि और पाँच वर्षों के एरियर्स भुगतान को लेकर वर्षों से संघर्ष जारी है। उच्च न्यायालय की एकल और युगल पीठ दोनों में कर्मचारियों को जीत मिली, यहाँ तक कि स्पष्टीकरण याचिका में भी सरकार से जवाब तलब हुआ, पर आदेश लागू नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि यह न्यायालय की अवमानना है और कर्मचारियों के संवैधानिक अधिकारों की अवहेलना है।

संघ के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल में शामिल देवेंद्र पांडे, विधान तिवारी, युवराज दुबे, अविनाश शर्मा, मनोज कुमार दिवाकर, दिलीप दिवाकर, शिवेश मिश्रा, देवकुमार व्यास, किरण बांधे, नीतू राठौर, प्रदीप सोनी, सुनील सुकुमारन, रोहित जायसवाल, कुलेश्वर यादव, गुणनिधि साहू, रमेश कुमार धावलकर, ओमप्रकाश वर्मा, धीरेन्द्र वर्मा, संजय वर्मा, सुशील यदु, प्रहलाद पटेल और फत्तेसेन ने कहा कि जब न्यायालय ने कर्मचारियों के पक्ष में आदेश दिया और सरकार पर कोई वित्तीय बोझ नहीं है, तब भी वेतन वृद्धि रोकना न केवल अन्याय है बल्कि सरकारी जिद और असंवेदनशीलता का प्रतीक है।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों रमेश शर्मा, जहीर अहमद कुरैशी, सुशील सोनी, कुमार वर्मा, अरुण सक्सेना और परमेश्वर वर्मा ने भी सरकार के रवैये की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि जब वेतन वृद्धि बैंक के स्वयं के अर्जित लाभ से दी जानी है और इससे सरकार के खजाने पर कोई भार नहीं पड़ता, तो रोक लगाना अमानवीय है। सरकार को चाहिए कि वह कर्मचारियों की जायज़ मांगों को तत्काल पूरा करे और सहकारिता क्षेत्र में व्याप्त असंतोष को शांत करे।

कर्मचारियों ने कहा कि हड़ताल के दिन सभी शाखाएँ बंद रहेंगी और वे सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक जिला मुख्यालय स्थित नोडल कार्यालय में धरना, नारेबाज़ी और विरोध प्रदर्शन करेंगे। संघ ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन अगले चरण में और उग्र रूप लेगा।

हड़ताल का सीधा असर किसानों पर पड़ेगा। सहकारी बैंकों के बंद रहने से धान खरीदी, अमानत, ऋण वितरण, खाद-बीज आपूर्ति सहित ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़े सभी कार्य ठप पड़ेंगे। किसानों को अपनी राशि निकालने, भुगतान प्राप्त करने या लेनदेन के लिए अन्यत्र भटकना पड़ेगा। उनकी परेशानी और बढ़ेगी क्योंकि धान खरीदी का मौसम शुरू हो चुका है और नकदी की जरूरत चरम पर है। संघ ने कहा कि इस असुविधा की पूरी जिम्मेदारी सरकार और सहकारिता विभाग की होगी, जिन्होंने वर्षों से कर्मचारियों की वैध मांगों को दरकिनार किया है।

सहकारिता क्षेत्र के जानकारों ने भी सवाल उठाया है कि जब सरकार के खजाने पर कोई भार नहीं पड़ता, तो पंजीयक कार्यालय और सहकारिता विभाग कर्मचारियों की वेतन वृद्धि को लेकर टालमटोल क्यों कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार की यह चुप्पी और देरी न केवल कर्मचारियों को निराश कर रही है, बल्कि सहकारी तंत्र की विश्वसनीयता को भी कमजोर कर रही है।

सत्ताधारी दल के कई स्थानीय नेताओं और सहकारी संगठनों ने कर्मचारियों की मांग को पूरी तरह न्यायोचित और वैध बताया है। नेताओं ने मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा है कि अगर सरकार ने शीघ्र समाधान नहीं निकाला तो यह हड़ताल राज्यव्यापी संकट में बदल सकती है।

संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि यह आंदोलन सिर्फ वेतन वृद्धि का नहीं बल्कि न्याय, सम्मान और हक की लड़ाई है। कर्मचारियों ने कहा कि “हम न्यायालय से जीत चुके हैं, लेकिन सरकार से न्याय की उम्मीद अब भी अधूरी है।” यदि सरकार ने शीघ्र हस्तक्षेप नहीं किया, तो इसका खामियाज़ा न केवल सहकारी बैंकिंग व्यवस्था बल्कि किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी भुगतना पड़ेगा, जिससे किसानों की परेशानी और गहराएगी।

सहकारी बैंक कर्मचारियों की हड़ताल का दूसरा चरण शुरू — पांच वर्षों से लंबित वेतन वृद्धि को लेकर सरकार के खिलाफ तेज हुआ आंदोलन


बलौदाबाजार। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारियों की एक सूत्रीय मांग — पांच वर्षों से लंबित वार्षिक वेतन वृद्धि — को लेकर चल रहा आंदोलन अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। रायपुर सहकारी बैंक के अंतर्गत आने वाले 06 जिलों की 73 शाखाओं के लगभग 700 कर्मचारी 29 अक्टूबर से क्रमबद्ध हड़ताल पर हैं। आज 3 नवम्बर 2025 को इस हड़ताल का दूसरा चरण प्रारंभ हुआ, जिसमें सभी शाखाओं के कर्मचारियों ने सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक शाखाओं के बाहर एक घंटे तक नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

हड़ताल के दौरान किसानों और खाताधारकों ने भी कर्मचारियों का नैतिक समर्थन किया, जिससे आंदोलन को और बल मिला। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहनलाल साहू, याचिकाकर्ता देवेंद्र पांडे, विधान तिवारी, युवराज दुबे, अविनाश शर्मा, मनोज दिवाकर सहित संघ के अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त बयान जारी करते हुए सरकार के रवैए पर नाराज़गी जताई।

संघ का कहना है कि वार्षिक वेतन वृद्धि को लेकर हाईकोर्ट ने पहले ही स्पष्ट आदेश दिया है, फिर भी सहकारिता विभाग इस निर्णय को लागू करने में टालमटोल कर रहा है। कर्मचारियों का तर्क है कि वेतन वृद्धि से शासन के खजाने पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा, क्योंकि यह वृद्धि बैंक के अर्जित लाभ से दी जानी है। बावजूद इसके, उन्हें इस लाभ से वंचित रखा जा रहा है।

संघ ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो आगामी दिनों में आंदोलन और उग्र रूप लेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया — धान खरीदी भुगतान व्यवस्था — इन बैंकों के माध्यम से होती है। ऐसे में यदि 73 शाखाओं के कर्मचारी हड़ताल पर बने रहे, तो शासन की छवि पर नकारात्मक असर पड़ेगा और किसानों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

संघ के मीडिया प्रभारी फत्तेसेन ने बताया कि कर्मचारी संघ को सामाजिक और राजनीतिक जनप्रतिनिधियों से लगातार समर्थन मिल रहा है, जिससे सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा, “यदि पांच वर्षों से लंबित वेतन वृद्धि शीघ्र नहीं दी गई, तो बैंक कर्मचारियों के परिवार आर्थिक संकट में घिर जाएंगे, जिससे कर्मचारियों में गहरी निराशा फैल जाएगी। सरकार को तत्काल ठोस कदम उठाते हुए वेतन वृद्धि लागू करनी चाहिए।”

हड़ताल के इस दूसरे चरण से स्पष्ट है कि बैंक कर्मचारियों का आक्रोश अब बढ़ता जा रहा है और यदि मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो यह आंदोलन राज्य स्तर पर बड़ा रूप ले सकता है।

नगर के ऐतिहासिक सिद्धेश्वर मंदिर में पुन्नी मेले की तैयारी जोरों पर


पलारी। नगर के ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हर वर्ष लगने वाला पुन्नी मेला इस बार भी पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया जाएगा। मेले को लेकर नगर प्रशासन ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं। कलेक्टर के दिशा-निर्देश पर एसडीएम दीपक निकुंज ने नगर के जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों की एक विस्तृत बैठक लेकर मेला आयोजन की व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

बैठक में उन्होंने साफ-सफाई, बिजली, पेयजल, यातायात, सुरक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था एवं पार्किंग जैसी आवश्यक सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुन्नी मेला नगर की धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान है, इसलिए इसकी व्यवस्थाएँ बेहतर से बेहतर होनी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इसी क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष गोपी साहू ने पार्षदगणों, नगर कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ मेला स्थल का दौरा किया। उन्होंने मेले की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए स्थल की साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति, सार्वजनिक शौचालय, लाइटिंग व्यवस्था और श्रद्धालुओं के आवागमन के मार्ग की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए सभी विभाग समन्वय से कार्य करें।

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। पैदल मार्ग की सफाई, फ्री पार्किंग की सुविधा, तथा श्रद्धालुओं के ठहरने हेतु नगर भवन, कुर्मी भवन, धीवर भवन और साहू भवन को चुना गया है। साथ ही
कार्तिक स्नान के अवसर पर तालाब तट पर पर्याप्त लाइटिंग, चेंजिंग रूम, और स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

मेले के दौरान स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के लिए लाल बिल्डिंग को नियंत्रण केंद्र के रूप में चयनित किया गया है, जहाँ से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा, वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार शिविर लगाया जाएगा ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान की जा सके।

इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष पिंटू वर्मा, सीएमओ मनोज बंजारा, इंजीनियर पोषण लाल साहू, पार्षद लेखु वर्मा,नारायण धीवर, नेमसिंह बांधे ,भोला वर्मा पुनीत निषाद शेरखान पुनीत रजक, संतोष वर्मा सहित नगर के कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

नगर अध्यक्ष गोपी साहू ने बताया कि पुन्नी मेला नगर की आस्था और परंपरा का प्रतीक है। प्रत्येक वर्ष हजारों श्रद्धालु सिद्धेश्वर महादेव के दर्शन एवं कार्तिक स्नान के लिए पलारी आते हैं। नगर प्रशासन की पूरी टीम यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि इस बार का मेला स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप में सम्पन्न हो।
नगर प्रशासन का लक्ष्य है कि श्रद्धालु पुन्नी मेले के दौरान धार्मिक आस्था के साथ-साथ स्वच्छ, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण का अनुभव करें।*

ग्राम चरोटी में युवती की हत्या का खुलासा, प्रेमी गिरफ्तार – साइकोपैथ प्रवृत्ति का आरोपी निकला


बलौदाबाजार, 27 अक्टूबर 2025। ग्राम चरोटी में हुई युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सालिक राम पैकरा (25 वर्ष) निवासी ग्राम चरोटी के रूप में हुई है, जिसने अपनी प्रेमिका तेजस्विनी पटेल (26 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर शव को जला दिया था।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तकनीकी जांच, घटनास्थल के विश्लेषण और ग्रामीणों के बयान के आधार पर आरोपी तक पहुंच बनाई।


जांच में सामने आया कि आरोपी और मृतिका कुछ महीनों तक बलौदाबाजार में मजदूरी करते हुए एक-दूसरे के संपर्क में आए थे और उनके बीच प्रेम संबंध बने थे। पिछले कुछ समय से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। मृतिका द्वारा संबंध खत्म करने पर आरोपी बार-बार उसे मिलने के लिए दबाव डालता था। घटना 24-25 अक्टूबर की दरम्यानी रात की है, जब आरोपी ने मृतिका को मिलने के लिए बुलाया और उसके मना करने पर आवेश में आकर चाकू और लकड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को पास के पैरावट में डालकर आग लगा दी।
हत्या के बाद आरोपी सामान्य दिखने का नाटक करते हुए गांव में ही रहा, लेकिन पुलिस की गहन जांच और ग्रामीणों के बयानों के बाद उस पर शक हुआ। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया।

पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि सालिक राम पैकरा साइकोपैथ और क्रूर प्रवृत्ति का व्यक्ति है। वह महिलाओं की वेशभूषा धारण करता था और उनके जैसी गतिविधियों में लिप्त रहता था। आरोपी के घर से महिला वेशभूषा में खींचे गए कई फोटो जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही उसने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग महिलाओं के नाम और फोटो से 19 फर्जी अकाउंट बनाए थे, जिनके माध्यम से वह महिलाओं को लुभाने और धोखे में रखने का प्रयास करता था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्र. 1036/2025 धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है और उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच की जा रही है।

खैरी महुआ शराब का गढ़: दीवाली से पहले पलारी पुलिस ने मारा बड़ा छापा

पलारी। दीवाली के मौके पर अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए पलारी पुलिस ने ग्राम खैरी के जंगल में एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। थाना प्रभारी हेमन्त पटेल के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जंगल में बने बंद कमरे में छापामार कार्रवाई की। यह क्षेत्र लंबे समय से महुआ शराब का गढ़ माना जाता रहा है।
छापामार कार्रवाई में पुलिस ने 54 बोरी अवैध महुआ पास और 140 लीटर तैयार महुआ शराब बरामद की। बरामद सामग्री को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी हेमन्त पटेल, जिन्हें उनकी सख्ती, अनुशासन और क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए सक्रियता के लिए जाना जाता है, ने बताया कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर पिछले कई महीनों से निगरानी रखी जा रही थी। हेमन्त पटेल पलारी थाना में पिछले कई महीनों से तैनात हैं और उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों में तेजी और निपुणता दिखाते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने में सफलता हासिल की है।
उन्होंने कहा कि दीपावली से पहले यह कार्रवाई यह संदेश देने के लिए की गई है कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उनका मानना है कि अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई से ही क्षेत्र में सुरक्षा और सामाजिक शांति बनी रहती है।

ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता और सक्रियता की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में डर और हड़कंप मच गया है।

पलारी पुलिस ने बताया कि ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि त्योहार के दौरान लोगों को सुरक्षित माहौल मिल सके और अवैध शराब कारोबारियों को कोई मौका न मिले।

*रात की गश्त में पलारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई — स्कूटी पर लदी 290 पाव अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार*

पलारी। अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के पुलिस के सतत प्रयासों को एक बार फिर सफलता मिली है। मंगलवार की देर रात पलारी पुलिस ने गश्त के दौरान 290 पाव देशी मसाला शराब के साथ दो युवकों को धर दबोचा। पकड़ी गई शराब की मात्रा करीब 52 लीटर बताई जा रही है। पुलिस ने स्कूटी सहित पूरी खेप जब्त कर ली है।
जानकारी के अनुसार, थाना पलारी पुलिस की टीम मंगलवार रात ग्राम बिनौरी और कोसमंदी के बीच नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस की नजर एक बिना नंबर प्लेट की स्लेटी रंग की स्कूटी पर पड़ी, जिस पर दो युवक सवार थे। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का इशारा किया, तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और भागने का प्रयास किया। शक गहराने पर पुलिस ने पीछा करते हुए दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पूछताछ में स्कूटी चालक की पहचान अश्वनी कुमार (34) निवासी सोनबरसा के रूप में हुई, जबकि उसके साथ एक नाबालिग साथी भी मौजूद था। दोनों के बैगों की तलाशी लेने पर पुलिस को 06 जूट के थैलों में 290 पाव देशी मसाला शराब बरामद हुई। शराब परिवहन से संबंधित कोई दस्तावेज उनके पास नहीं पाए गए।

थाना प्रभारी हेमंत पटेल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जब्त शराब की मात्रा लगभग 52 लीटर है। पुलिस ने स्कूटी को भी जब्त कर लिया है।
थाना प्रभारी हेमंत पटेल के आने के बाद से ही क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों की खैर नहीं रही है। लगातार गश्त, छापेमारी और सख्त निगरानी के चलते शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हेमंत पटेल की सख्त कार्यशैली ने पुलिस की साख को नई ऊँचाई दी है।

थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह नकेल कसी जाएगी। किसी भी व्यक्ति को कानून से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
पलारी पुलिस की इस मुस्तैदी से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति मजबूत हुई है और अवैध शराब तस्करी पर लगाम कसने की दिशा में एक और ठोस कदम दर्ज किया गया है।

थाना कसडोल पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में अवैध गांजा तस्करी का पर्दाफाश — दो आरोपी गिरफ्तार, ₹13.37 लाख मूल्य का माल जप्त

  बलौदाबाजार, 11 अक्टूबर 2025/ पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में कसडोल पुलिस एवं साइबर सेल टीम …

Read more

गिधपुरी में शराब भट्ठी का मामला गरमाया — भवन पूरी तरह तैयार, महिलाएं विरोध में तो पुरुष समर्थन में दो दिनों से गांव में बढ़ा तनाव, अब सरकार के फैसले पर टिकी निगाहें

पलारी। विकासखंड पलारी के अंतर्गत आने वाले गिधपुरी गांव में प्रस्तावित शराब भट्ठी को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा …

Read more

प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा घोटाला! मुड़पार निवासी का नाम लटेरा पंचायत में दर्ज, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

पलारी: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में बड़ी अनियमितता सामने आई है। लटेरा ग्राम पंचायत में मुड़पार निवासी अरुण साहू का …

Read more