गिधौरी, 22 नवम्बर 2025।
थाना गिधौरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुम्हारी में धान गीला करने पर हुए विवाद में प्राणघातक हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में की गई इस तत्पर कार्यवाही ने गंभीर अपराध में लिप्त दोनों व्यक्तियों को मात्र कुछ घंटों में हिरासत में ले लिया।
घटना का विवरण
प्रार्थी की रिपोर्ट के अनुसार, 20 नवम्बर 2025 की रात लगभग 07:00 बजे प्रार्थी के घर के बाहर रखे धान को पड़ोसी सोनालाल पटेल एवं अमन पटेल द्वारा जानबूझकर गीला कर दिया गया। इस पर प्रार्थी के पिता ने आपत्ति जताई, जिसके बाद दोनों आरोपियों ने
अश्लील गाली-गलौज,
घर से पंखे में लगने वाला मोटा लोहे का रॉड निकालना,
तथा सिर पर जान से मारने की नीयत से प्राणघातक वार
किया।
हमले में प्रार्थी के पिता गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गए। घटना के आधार पर थाना गिधौरी में अपराध क्रमांक 252/2025 धारा 296, 115(2), 351(3), 109, 3(5) BNS दर्ज किया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम ने रातोरात कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया कि धान गीला करने और मना करने की बात को लेकर उन्होंने विवाद बढ़ाया और लोहे के रॉड से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई।
आरोपियों को न्यायालय में किया जाएगा प्रस्तुत
थाना गिधौरी पुलिस ने आज दिनांक 22 नवम्बर 2025 को दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
गिरफ्तार आरोपी
1. सोनालाल पटेल, उम्र 47 वर्ष, निवासी ग्राम कुम्हारी
2. अमन पटेल, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम कुम्हारी