बलौदाबाजार, 22 नवंबर 2025 /
जिले में नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने प्रशासनिक प्रयास लगातार जारी हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश अवस्थी ने नेत्र सहायक अधिकारियों की समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि उप-स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले नेत्र रोगियों की लाइन लिस्टिंग, नियमित जांच एवं त्वरित उपचार को हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।
स्वास्थ्य विभाग की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल से अक्टूबर 2025 के बीच जिले में कुल 1639 मोतियाबिंद ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूर्ण किए गए हैं। सीएमएचओ ने सभी विकासखंडों को शेष महीनों में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।
—
बच्चों और वृद्धों की दृष्टि जांच पर विशेष जोर
जिले में अब तक—
757 स्कूली बच्चों की दृष्टि जांच कर चश्मा वितरित
943 वृद्धजनों को चश्मा वितरण
स्कूल नेत्र स्क्रीनिंग अभियान नवंबर माह तक पूर्ण करने के निर्देश
साथ ही, सभी स्वास्थ्य केंद्रों में साप्ताहिक नेत्र क्लीनिक का नियमित संचालन,
डायबिटिक व हाइपरटेंसिव मरीजों की रेटीनोपैथी स्क्रीनिंग,
तथा 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की ग्लूकोमा स्क्रीनिंग को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने कहा गया।
—
कॉर्नियल दृष्टिहीनता मुक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में प्रयास
कॉर्नियल ब्लाइंडनेस मुक्त राज्य योजना के तहत जिले में इस वर्ष 2 नेत्रदान प्राप्त हुए हैं। सीएमएचओ ने कहा कि नेत्रदान बढ़ाने हेतु ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में जनजागरूकता प्रसार किया जाए।
नेत्र सहायक अधिकारियों को—
ग्लूकोमा
चाइल्डहुड ब्लाइंडनेस
लो-विजन प्रबंधन
आदि विषयों पर भी विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया।
—
उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान
विकासखंड भाटापारा के नेत्र सहायक अधिकारी किस्मत गुलेरी को उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।