दुर्भाग्यजनक शिक्षक अब आवारा कुत्तों की निगरानी भी करेंगे – प्रमोद साहू

रिकोकला -: सरकार पढ़ाई छोड़कर शेष सारे काम शिक्षकों से करवाना चाहती है। प्रतिनिधि बया मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार साहू ने कहा कि सरकार का आदेश जारी हुआ है कि स्कूलों में तथा स्कूलों के आसपास आवारा कुत्तों की निगरानी करने के काम में भी अब सरकार ने शिक्षकों और प्रिंसिपलों तथा प्राधानाध्यापकों की ड्यूटी लगा दिया गया है। जबकि इस प्रकार के काम की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन नगर निगम, पंचायत का होता है उन्ही को दी जानी चाहिए। उनके माध्यम से इस कार्य को संचालन किया जाना चाहिए। प्रमोद कुमार साहू ने कहा कि नगर निगम व पंचायत के मूलभूत कार्य में आवारा कुत्तों, जानवरों से, शहर से निजात दिलाना और नगर निगम व पंचायत इस काम के लिए मशीनरी है, काऊ कैचर, डॉग केचर है और कुत्ते पकड़ने के एक्सपर्ट है, ऐसे कामों के लिए शिक्षकों को क्यों लगाया जा रहा है? सरकार की मानसिकता बन गई है कि कोई भी काम हो किसी योजना का प्रचार करना हो, कोई ना मिले एक आदेश निकाल कर शिक्षकों को झोक दो। इससे पढ़ाई बर्बाद हो, बच्चों का भविष्य बर्बाद हो इससे सरकार को मतलब नहीं है। प्रमोद कुमार साहू ने कहा कि पूरे प्रदेश में एसआईआर का का चल रहा है। इस काम में भी बीएलओ के रूप में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षायें सामने है लेकिन शिक्षक, सरकार और आयोग के निर्देश पर बीएलओ के रूप में मतदाता सूची पुनरीक्षण के काम में लगे है। स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है, सरकार की प्राथमिकता में बच्चों की पढ़ाई नहीं है, इसीलिए शिक्षकों को पढ़ाई छोड़कर अन्य कामों में लगाया गया है।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment