रकबा संशोधन शीघ्र करें, अन्यथा होगी उग्र आंदोलन-युधिष्ठिर नायक

बलौदाबाजार जिला के अंतिम छोर, बिलाईगढ़ विधानसभा में वनांचल के नाम से प्रसिद्ध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने बताया कि, पूरे वनांचल क्षेत्र में किसान अपनी जमीन के रकबा संशोधन से परेशान है, उनको अपनी ही जमीन की रकबा संशोधन में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, किसानो की पसीना छूट रही है, पटवारी तहसील दार कुछ नहीं कर पा रहे हैं, किसान के द्वारा सैकड़ों बार ऑफिस दफ्तर के चक्कर लगाने के बाद भी काम पूरी नहीं हो रही है, इससे स्पष्ट पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी की विष्णु देव सरकार, किसानों की धान को पूर्ण रूप से खरीदना नहीं चाहती है और बड़ी बड़ी ढिढोंरा पीट रही है, किसानों ने भूपेश बघेल सरकार में अपनी इसी जमीन पर बिना किसी समस्या से धान बिक्री कर रहा था, परंतु आज भाजपा सरकार में उसी जमीन पर एकीकृत पोर्टल में फसल विवरण की प्रविष्टि नहीं हुई है, आदि आदि कई प्रकार के समस्या अंकित हो रही है।

युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान ने बताया कि, आज किसान मजदूर पटवारी दफ्तर और तहसीलदार कार्यालय घूम-घूम के परेशान हो गए हैं , यदि किसानों की रकबा संशोधन एक हफ्ते में संतोष प्रद नहीं की गई तो, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान हजारों कार्यकर्ता व किसानों के साथ तहसील कार्यालय का घेराव कर उग्र आंदोलन करेगी।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment