पलारी। विकासखंड पलारी के अंतर्गत आने वाले गिधपुरी गांव में प्रस्तावित शराब भट्ठी को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। गांव में सरकारी शराब दुकान का भवन निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और डेंटिंग-पेंटिंग का अंतिम चरण भी पूरा कर लिया गया है। हालांकि अभी तक दुकान का संचालन शुरू नहीं हुआ है, लेकिन इसके पहले ही गांव में विरोध और समर्थन दोनों मोर्चे खुल गए हैं।
बुधवार को गांव की महिलाओं ने शराब भट्ठी के विरोध में मोर्चा खोल दिया। बड़ी संख्या में महिलाएं दुकान के सामने जमा हुईं और “शराब दुकान बंद करो”, “गांव में शराब नहीं चलने देंगे” जैसे नारे लगाए। महिलाओं का कहना है कि शराब बिक्री से घरेलू कलह, पारिवारिक विवाद और सामाजिक बुराइयां बढ़ती हैं, इसलिए गांव में शराब भट्ठी नहीं खुलनी चाहिए। उन्होंने सरकार से इस निर्णय को वापस लेने की मांग की।
दूसरी ओर, गांव के कुछ पुरुष वर्ग खुले तौर पर शराब दुकान खोलने का समर्थन कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकारी दुकान बंद रहने से अवैध शराब की बिक्री बढ़ जाती है, जिससे राजस्व की हानि के साथ-साथ गुणवत्ता पर भी नियंत्रण नहीं रह जाता। समर्थक ग्रामीणों का तर्क है कि यदि लाइसेंस प्राप्त दुकान खुलेगी, तो कानूनी व्यवस्था के तहत बिक्री होगी और अनियमितताएं कम होंगी।
इन दोनों पक्षों के बीच अब गांव का माहौल पूरी तरह विभाजित नजर आ रहा है।
एक तरफ महिलाएं विरोध में डटी हैं, तो दूसरी ओर पुरुष वर्ग दुकान खोलने की मांग पर अड़ा है।
अब पूरे क्षेत्र की नज़र इस बात पर टिकी है कि सरकार इस विवादास्पद मुद्दे पर क्या रुख अपनाती है।
लोगों को मिलकर आगे आना होगा 🙌