मनरेगा मजदूरों को मिल रहा रोजगार:ग्राम सोनपुर में सरपंच ओमेश्वरी साहू क़े द्वारा दिया जा रहा काम

विकासखंड कसडोल,जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत वनाँचल क्षेत्र क़े ग्राम सोनपुर में मनरेगा योजना अंतर्गत सैकड़ों मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत सोनपुर सरपंच ओमेश्वरी साहू, ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक मिलकर गरीब व बेरोजगार जॉब कार्ड धारकों को रोजगार मुहैया करा रहे हैं।

यह रोजगार ऑनलाइन हाजिरी के आधार पर दिया जा रहा है। सभी जॉब कार्ड धारकों को आमा नाला पूनरुद्धार कार्ययोजना क़े माध्यम से साफ-सफाई जैसे विभिन्न कार्यों में लगाया गया है।

मनरेगा योजना गांव में निवासरत सैकड़ों गरीब मजदूरों के लिए एक संजीवनी साबित हो रही है। जिससे उन्हें स्थानीय स्तर पर आजीविका का अवसर मिल रहा है।

ग्राम पंचायत सोनपुर में कुल अनुमानित 462 जॉब कार्ड धारक है जिनमें कुल मजदूरों कि संख्या 736 है जिनमें से लगभग 645 मजदूरों का ईकेवायसी कर वर्तमान में 620 मजदूरों का मांग पत्र भरकऱ उन्हें नाला सफाई कार्य में मजदूरी का अवसर दिया जा रहा है।

इस दौरान मिडिया प्रभारी प्रमोद कुमार साहू ने बताया कि ज़ब हम ग्राम पंचायत सोनपुर क़े मनरेगा कार्य स्थल में मजदूरों से चर्चा करने क़े उद्देश्य से मिले तो वहाँ क़े निवासीयों ने सरपंच ओमेश्वरी साहू का बारम्बार धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुआ कहा कि ऐसा सरपंच पाकर हम गदगद है, वर्षों से हमें हमारे गरीब क़े सुख-दुःख में साथ देने वाले, उनक़े हर एक जरूरत में उनकी सहायता करने वाला ऐसा पहली बार कोई सरपंच मिला है।एक ग्रामीण ने तो नाम ना छापने क़े शर्त में कहा कि सरपंचो का सरपंच सोनपुर सरपंच।

ज्ञात हो कि वर्तमान में मनरेगा योजना अंतर्गत बलौदाबाजार जिले में कसडोल जनपद अंतर्गत सैकड़ों लोगों को रोजगार देने वाला आस पास का पहला गाँव ग्राम पंचायत सोनपुर ही है। यही बातें जानकर ही ग्रामीण जन अपने सरपंच कि कार्य कुशलता को देखकर खुश नज़र आते है।

इस दौरान ग्राम क़े रोजगार सहायक उपेंद्र सिंह ठाकुर,मेट गण मनोज पटेल,छन्नू पटेल, फिरतू साहू,सुरेंद्र साहू,छन्नू लाल साहू,और मनीष खूटे उपस्थित रहें।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment