कसडोल -: संकुल स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन प्राथमिक शाला पैरागुड़ा में संकुल परसदा एवं भिंभोरी के संयुक्त तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित पैकरा (सरपंच पुटपुरा) थे। समारोह की अध्यक्षता संकुल समन्वयक परसदा एवं बोरसी ने की।
इस अवसर पर सुतीक्षण प्रसाद साहू सेवानिवृत्त प्रधान पाठक,मनमोहन साय (नोडल प्राचार्य) राधेश्याम चौहान सेवानिवृत्त शिक्षक एवं सत्यभावना यादव (सरपंच परसदा) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
शिक्षक दिवस पर आयोजित इस समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों ने कविता, गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को शिक्षामय एवं मनोरंजक बना दिया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृतियों को नमन करते हुए शिक्षक की महत्ता पर प्रकाश डाला।एस पी साहू जी द्वारा प्रेरणा गीत के माध्यम से शिक्षक की महिमा का वर्णन करते हुए बच्चों एवम पालको के सामंजस्य से स्कूल को क्या लाभ होता है, उसे बताया।अजीम प्रेमजी फाउंडेशन कसडोल से पधारे रिसोर्स पर्सन नरेंद्र जी ने ग्रामीणों को बच्चों को नियमित स्कूल भेजने का आग्रह किया।
समारोह में संकुल परसदा एवम भिंभोरी के शिक्षकों को शाल, श्रीफल एवम कलम से सम्मानित कर उनके योगदान को सराहा गया। इस अवसर पर 2010 से संस्था में कार्यरत शिक्षक टामन लाल ध्रुव का युक्तियुक्तकरण से स्थानांतरण होने पर ग्रामवासी एवम शिक्षकों द्वारा विदाई दी गयी।पूरे गाँव वाले अपने प्रिय शिक्षक को विदा देने उमड़ पड़े।पूरे कार्यक्रम में गांव वालो सहयोग सराहनीय रहा।कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक भरत गहरे द्वारा किया।अंत में आभार प्रदर्शन राजेंद्र पटेल शिक्षक द्वारा किया गया।इस अवसर पर गजाधर ,मनोज,बाबूलाल, अशोक निषाद,रामलाल,लालजी,शिवशक्ति महिला स्वसहायता समूह,गौरा चौरा समूह,के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।साथ ही इनके द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम देने वाले बच्चों प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई।