MASBNEWS

वन क्षेत्र में अतिक्रमण क़ा प्रयास विफल जेसीबी जब्त

सरजू प्रसाद साहू कसडोल।

बलौदाबाजार, 21 मई 2025/ वन मंडल अधिकारी गणवीर धम्मशील के निर्देशानुसार वन क्षेत्रों में अतिक्रमण पर वन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में वन क्षेत्र में अतिक्रमण कर खेत बना रहे जेसीबी क़ो बुधवार क़ो जब्त किया गया

उपवन मंडल अधिकारी अनिल वर्मा,प्रशिक्षु एसीएफ गजेंद्र वर्मा एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान सुनीत साहू के नेतृत्व में वन एवं वन्यप्राणियों के सुरक्षा हेतु वन गश्त किया जा रहा था। वन गश्त के दौरान परिसर नवागांव के आरक्षित वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक 247 में बंशराम वल्द रोहित राम लोहार ग्राम नवागांव ग्राम पंचायत नवागांव पुलिस चौकी सोनाखान के द्वारा अवैध अतिक्रमण कर केशव प्रसाद वल्द संतोष कुमार साहू ग्राम चनहाट के जेसीबी क्रमांक सीजी 04 एल 3979 से अवैध खुदाई कर खेत बना रहे थे जिसे मौके पर जाकर सत्यापन करने पर आरक्षित वन क्षेत्र 247 में अतिक्रमण कर अवैध खुदाई करते हुए पाए गए जेसीबी को जब्त किया गया जिसका । अपराधियों के विरुद्ध वन अपराध क्रमांक 15640/ 25 जारी कर जब्त जेसीबी को राजसात करने आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

वनमंडल अधिकारी बलौदाबाज़ार गणवीर धम्मशील ने वनों के आस- पास अतिक्रमण के संवेदनशील क्षेत्रों में सतत निगरानी रखने के साथ- साथ ऐसे प्रकरणों में सभी परिक्षेत्र अधिकारियों को अपराधियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। वनमंडलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि यदि आपके आस-पास वन क्षेत्र में अतिक्रमण की घटना होती है तो तत्काल वन विभाग को सूचना दें।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment