15 मई बृहस्पतिवार कालचिनी संवाददाता विवेक कामी:- आज कालचीनी ब्लॉक अन्तर्गत भर्नाबारी चाय बगान श्रमिक की बेटी सुश्री रुपनी मिंज उरांव जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, लगन और जज्बा के कारण नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई पूरी कर सम्पूर्ण क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आज कालचिनी खण्ड TMC युवा अध्यक्ष और उनके सदस्यों द्वारा रूपनी और उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया है। युवा TMC अध्यक्ष पवन लामा यल्मो ने कहा की रूपनी आज सम्पूर्ण चाय बागान के लिए प्रेरणा स्रोत बन कर उभरे हैं।उनकी कड़ी मेहनत के कारण आज एक चाय बागान की बेटी को डाक्टर बनने का मौका मिला है, उन्होंने उम्मीद जताई है कि रूपनी को देख कर हमारे चाय बागान की अन्य बेटी भी आगे बढ़कर ऊंची उड़ान भरने को तैयार होगे। आज रूपनी को सम्मानित करने के लिए मुख्य रूप से कालचिनी TMC युवा अध्यक्ष पवन लामा यल्मो, अमित सापकोटा , अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित थे।
