
बलौदाबाजार। आज राजस्व पटेल संघ छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष कृष्णचरण पटेल की माता जी के दशगात्र कार्यक्रम का आयोजन उनके पैतृक गांव में श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बिलाईगढ़ क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक कविता प्राण लहरे विशेष रूप से उपस्थित होकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
विधायिका ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि – “माता-पिता हमारे जीवन के मार्गदर्शक होते हैं, उनका जाना अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि माता जी की आत्मा को शांति और परिवार को इस कठिन समय में शक्ति मिले।”
कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्य जन भी सम्मिलित हुए। इनमें सतनामी समाज के राजमहन्त पी. के. घृतलहरे (टुंड्रा), कांग्रेस नेता सरकार वर्मा (गिधौरी) तथा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद संगठन के जिला उपाध्यक्ष टेकराम कोसले (कुम्हारी) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर स्वर्गीय माता जी को श्रद्धांजलि दी और परिवार को ढांढस बंधाया।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
कार्यक्रम उपरांत भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और स्वर्गीय माता जी के जीवन मूल्यों को याद किया।
कृष्णचरण पटेल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि “आप सभी के सहयोग और संवेदना से हमें इस दुख की घड़ी में संबल और हिम्मत मिली है।”