जशपुर जिले की पुलिस ने जुआ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीनगर टिकैतगंज में दबिश दी। इस दबिश में 14 जुआरियों को मौके पर ही रंगे हाथ पकड़ा गया।
📌 मौके से बरामद सामान
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में नकदी और सामान जब्त किया है ₹54,250 नगद ताश की गड्डी, 01 मोटरसाइकिल, 01 स्कूटी एवं 01 टाटा नेक्सन कार ,14 मोबाइल फोन
⚖️ कानूनी कार्रवाई
जुआ खेलने और संचालित करने के आरोप में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4 व 5 तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 112 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-पते
1. मो. फरदीन अंसारी – बस स्टैंड, जशपुर
2. मो. फिरोज अली – बिजलीटोली
3. अर्जुन राम – डिपाटोली
4. चांद अकरम उर्फ़ चंदा शेख – दर्जी मोहल्ला
5. राजेन्द्र राम उर्फ़ टेप – डिपाटोली
6. पंकज गुप्ता – बनिया टोली
7. करण ताम्रकार – नवाटोली
8. सूरज चौधरी – टंकी टोली
9. आनंद राम – डिपाटोली
10. ऑफिर अंसारी – करबला रोड, आजाद मोहल्ला
11. विनय ताम्रकर – नवाटोली
12. आशीष गुप्ता – बाकी टोली
13. शिवम् राम नायक – रक्षित कॉलोनी
14. खगेश्वर प्रसाद – दरबारी टोली
पुलिस की सख्ती
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में जुआ, सट्टा व अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। समाज में अपराध और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस की टीम नियमित रूप से दबिश और गश्त कर रही है।
उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि आसपास इस तरह की कोई गतिविधि चल रही हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।