MASBNEWS

धान खरीदी 2025: ऑनलाइन पंजीयन में विसंगतियों से किसान परेशान

खरोरा-: शासन द्वारा जारी आदेशानुसार सोसायटी में धान विक्रय हेतु किसानों का ऑनलाइन पंजीयन आवश्यक कर दिया गया है। किंतु कई किसानों के नाम च्वाइस सेंटर पर तो ऑनलाइन प्रदर्शित हो रहे हैं, परंतु किसान पोर्टल में अंकित नहीं हो रहे।

इस विषय पर जब किसानों ने पटवारी से चर्चा की तो उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका कार्य केवल ऑनलाइन किसान का नाम अंकित करना है, लेकिन किसान पोर्टल में नाम चढ़ाना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। पिछले दो वर्षों से कई किसानों का नाम किसान पोर्टल में अंकित नहीं हुआ है, जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

किसान भाइयों का कहना है कि नाम संबंधी विसंगतियाँ और पोर्टल में नाम नहीं होने से वे शासन की योजनाओं व धान विक्रय प्रक्रिया से वंचित हो रहे हैं। यह स्थिति भाजपा की किसानों को आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाने की सोच व सिद्धांतों के विपरीत है।

इस गंभीर समस्या को लेकर किसान मोर्चा रायपुर ग्रामीण के कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह ठाकुर ने बताया कि सभी पदाधिकारी साथी सामूहिक प्रयास कर माननीय विधायक महोदय एवं मंत्री महोदय को इस विषय से अवगत कराएंगे, ताकि किसानों की समस्या का त्वरित समाधान हो सके।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment