जिला ब्यूरो चीफ/ तोषन प्रसाद चौबे
सुन्दरावन। ग्राम पंचायत सुन्दरावन में लंबे समय से ग्रामीणों की प्रतीक्षित मांग पूरी हो गई। मेन रोड से बाजार चौक तक लगभग 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधायक संदीप साहू के मुख्य आतिथ्य में विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर गाँव के लोगों में गज़ब का उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला।
भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक साहू ने कहा कि यह मार्ग ग्रामीणों के लिए जीवनरेखा के समान है। बरसात के दिनों में इस सड़क पर चलना कठिन हो जाता था, जिससे न केवल ग्रामीण बल्कि बाजार आने-जाने वाले व्यापारी और छात्र-छात्राओं को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की इस आवश्यकता को प्राथमिकता देते हुए विधायक निधि एवं जिला पंचायत निधि से राशि स्वीकृत कर कार्य को मंजूरी दी गई है।
विधायक साहू ने आगे कहा कि सड़क निर्माण से गाँव में आवागमन आसान होगा, आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी और विकास के नए रास्ते खुलेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में सुन्दरावन पंचायत की अन्य समस्याओं जैसे पेयजल, नाली निर्माण और बिजली व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रवी बंजारे, जनपद सदस्य कृष्णा आजाद, संडी बंगला मंडल अध्यक्ष बिरेंद महेश्वरी, नीलकमल आजाद, रामा साहू, बसंत चेलक, बरातू धुर्व, सरपंच चांदनी जायसवाल, उप सरपंच सुभाष घृतलहरे, नीरंजन आजाद, रूपेंद्र चतुर्वेदी, गणेशू सोनवानी, कालीचरण चतुर्वेदी, रामरतन साहू, रामसजीवन साहू, संजय साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
समारोह का संचालन उत्साहपूर्वक किया गया। ग्रामीणों ने विधायक एवं प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों पुरानी समस्या का समाधान अब होने जा रहा है। लोगों ने उम्मीद जताई कि गाँव के विकास की रफ्तार आने वाले दिनों में और तेज होगी।