MASBNEWS

छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव पर पलारी में मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे

पलारी। छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग पलारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार के निर्देशन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी में महतारी मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया।

इस शिविर में कुल 186 हितग्राहियों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ लिया। कुपोषित बच्चों सहित महिलाओं और ग्रामीणों की ब्लड प्रेशर, शुगर, नेत्र, दंत, शिशु रोग, गर्भावस्था, त्वचा रोग, हिमोग्लोबिन व सिकलिंग आदि की जांच की गई तथा आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत पलारी अध्यक्ष श्रीमती सविता यादव, प्रतिनिधि भीम यादव तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. ध्रुव विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष ने ग्रामीणों से स्वास्थ्य शिविरों का लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि महिलाओं को परिवार के साथ-साथ स्वयं के स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ध्रुव ने बरसात के मौसम में खानपान और स्वच्छ जल उपयोग की सावधानियों पर प्रकाश डाला तथा लोगों से अपने आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि बरसात में चर्म रोग बढ़ते हैं, ऐसे में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है।

शिविर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के आवेदनों की एन्ट्री भी की गई। साथ ही छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश दिया गया और लोगों को बाल विवाह न करने की शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर परियोजना पलारी की पर्यवेक्षक लक्ष्मी ढीढी, स्वाति जायसवाल, श्वेता महिलांग, नीता कुर्रे, सविता साहू, दीक्षा ठाकुर, लखेश्वरी साहू, अर्चना बंजारा, मलका खान, विजयलक्ष्मी टंडन सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक-कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं महिला सशक्तिकरण हब की सदस्याएं मौजूद रहीं।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment