रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 2 जुलाई 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले में आगामी निर्वाचन तैयारियों के तहत मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण विषय पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक जिला निर्वाचन कार्यालय, बलौदाबाजार में संपन्न हुई, जिसमें मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को जिले में वर्तमान में संचालित मतदान केन्द्रों की सूची प्रदान की गई, साथ ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, विलोपन एवं स्थानांतरण हेतु आवश्यक प्रपत्र – फॉर्म 6, 7 और 8 – की प्रतियाँ भी वितरित की गईं।
इस अवसर पर निर्वाचन कार्यालय द्वारा नए मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव, स्थल या भवन परिवर्तन तथा अनुभाग पुनर्गठन से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की गई। प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित कर प्रक्रिया को पारदर्शी और समावेशी बनाने का प्रयास किया गया।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रायपुर के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया 1 जुलाई से 30 अगस्त 2025 तक की जानी है। इस प्रक्रिया में निर्धारित न्यूनतम दूरी, अधिकतम मतदाता संख्या तथा सुलभता के मापदंडों के आधार पर मतदान केन्द्रों के पुनर्संरचना का कार्य किया जाएगा, जिससे मतदान दिवस पर मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अतुल कुमार शेट्टे, लखेश साहू, अविनाश मिश्रा, संजय श्रीवास, भुनेश्वर सिंह सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।