MASBNEWS

ओड़िशा से गांजा ला रहे दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य सरगना फरार

जिला ब्यूरो चीफ

रायगढ़। जूटमिल थाना पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ओड़िशा से गांजा लेकर आ रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 किलो 558 ग्राम गांजा, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

थाना प्रभारी प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संदिग्ध बाइक से गांजा रायगढ़ लाया जा रहा है। गढ़उमरिया मेन रोड पर घेराबंदी कर पुलिस ने बाइक को रोका और तलाशी में गांजा बरामद किया।

गिरफ्तार आरोपी दिलीप सिंह राजपूत (33 वर्ष) और एक नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि वे सुलेमान लकड़ा उर्फ जुले के कहने पर गांजा ला रहे थे। सुलेमान और दिलीप पहले भी गांजा प्रकरण में जेल जा चुके हैं और वर्तमान में जमानत पर बाहर थे।

गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है, वहीं मुख्य आरोपी सुलेमान लकड़ा फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment