जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे
बिनौरी। शिक्षक समाज की नींव के निर्माता होते हैं। इन्हीं गुरुजनों के सम्मान और विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से न्यू लाइफ वेलफेयर सोसायटी बिनौरी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।
सोसायटी द्वारा ग्राम बिनौरी स्थित प्राथमिक शाला में छात्र–छात्राओं को नेवता भोज कराया गया और उन्हें कॉपी–पेन भी वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में वातावरण उत्साहपूर्ण और हर्षोल्लास से भरा रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सोसायटी के अध्यक्ष पा. शीतल कुमार ने शिक्षकों को गुरु वंदना अर्पित कर उनके योगदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि “शिक्षा ही समाज को प्रगति की राह दिखाती है, और गुरु ही वह दीपक हैं जो अज्ञान के अंधकार को मिटाकर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं।” साथ ही उन्होंने लोगों से शिक्षा के प्रति जागरूक होने और बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने की अपील की।
इस अवसर पर शाला की प्रधान पाठक श्रीमती नंदनी टिकरिहा एवं अन्य शिक्षकगण श्रीमती धनेश्वरी जांगड़े, श्रीमती परमेश्वरी फेकर तथा श्री थानसेन कुर्रे मौजूद रहे। सोसायटी के सदस्य खिलेश्वरी साहू, सुरेंद्र वर्मा, शाखाराम चेलक, लक्ष्मी निराला, डोमन धीवर, महेश्वर श्रीवास, केजराम यादव, पांचों बाई, लक्ष्मी बघेल, संतोषी निराला, सूरज चेलक, जित्तू चेलक, गेंदलाल साहू, शिवकुमार साहू, मूलचंद बघेल, हारून सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और नेवता भोज का आनंद लिया।
इस तरह शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल शिक्षकों के प्रति सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह जगाने वाला भी साबित हुआ I
पर शीतल कुमार सर को सादर प्रणाम जो इस बिनोरी गांव में समिति के माध्यम से अध्यक्ष होते हुए उनके नेता भोज पर विद्यार्थियों का पेन कॉपियों से स्वागत किया उनका पुरस्कार दिया धन्यवाद करते हैं ऐसे अध्यक्ष का जो सकारात्मक रूप से बच्चों के विकास के लिए काम किए हैं धन्यवाद