जिला ब्यूरो चीफ
पलारी। नगर के शांति नगर वार्ड में मंगलवार को गणपति बप्पा का भव्य और ऐतिहासिक आगमन हुआ। जयकारों और श्रद्धा के साथ भक्तों ने बड़े हर्षोल्लास से गणेश जी की स्थापना की। पूरा नगर भक्तिरस में डूबा नजर आया।
इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री यशवर्धन (मोनू) वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि गणपति बप्पा विघ्नहर्ता हैं और उनका आशीर्वाद सदैव नगरवासियों के साथ रहेगा। उन्होंने युवाओं को समाज सेवा और धार्मिक आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम की सफलता में पार्षद प्रतिनिधि श्री भोला वर्मा की भूमिका सराहनीय रही। उन्होंने न केवल पंडाल की तैयारियों की लगातार निगरानी की बल्कि सफाई, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया। आयोजन को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित बनाने के लिए वे दिन-रात पंडाल में मौजूद रहे। उनकी सक्रियता और सेवा भाव के कारण ही गणेशोत्सव की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकीं।
स्थापना के अवसर पर नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान प्रमोद देवांगन, अश्वनी टंडन, घनश्याम वर्मा, पुनीत रजक, दुर्गेश सेन, दादू धीवर, दीवाना धीवर, अजय वर्मा, हरीश देवांगन, उमेश धीवर, तन्मय वर्मा, सोनू विश्वकर्मा, चाँद सेन, सुनील यादव, दुर्गेश यादव, दीपांशु तिवारी, गोपी यादव सहित अनेक वार्डवासी सक्रिय रूप से शामिल हुए और आयोजन को यादगार बनाया।
पंडाल में आकर्षक सजावट की गई है और श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से आरती एवं भजन संध्या का आयोजन हो रहा है। आने वाले दिनों में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जिनमें नगरवासियों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
गणपति बप्पा के आगमन से पूरा नगर उल्लास और भक्ति से सराबोर है। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी गणेशोत्सव की इस पावन घड़ी में उत्साहपूर्वक शामिल हो रहे हैं।