MASBNEWS

18 वर्ष से कम आयु के निरूद्धों के चिन्हांकन हेतु उपजेल बलौदाबाजार का किया निरीक्षण।

बलौदाबाजार। 1 फरवरी 2025/प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड बलौदाबाजार मंजु सिन्हा की अगुवाई में विशेषज्ञ समिति के सदस्यों के द्वारा उपजेल बलौदाबाजार का निरीक्षण किया गया। समिति के द्वारा उपजेल बलौदाबाजार के विभिन्न बैरकों में जाकर प्रथम दृष्टया में 18 वर्ष से कम आयु के लग रहे निरूद्धों से उनके आयु के संबंध मे पूछताछ की गई। उपजेल में कोई भी 18 वर्ष से कम आयु का बालक जेल में निरुद्ध नही मिला। कुछ विचाराधीन निरूद्धों के द्वारा विधि विरूद्ध कार्य के समय में अपनी आयु 18 वर्ष से कम होने की जानकारी विशेषज्ञ समिति को प्रदान की। जिनके प्रकरणो में समुचित कार्यवाही दस्तावेज सत्यापन के उपरांत करने का आश्वासन प्रधान मजिस्ट्रेट के द्वारा किया गया। उपजेल बलौदाबाजार में वर्तमान में निरुद्ध 435 बंदियों में से 18 से 25 वर्ष आयु के 24 निरुद्धो के साथ विशेषज्ञ समिति के द्वारा संवाद किया गया। जेल अधीक्षक अभिषेक मिश्रा द्वारा उपजेल में बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण तथा वोकेशल प्रशिक्षण के लिए किये जा रहे प्रयासो के संबंध में विशेषज्ञ समिति के सदस्यों को जानकारी प्रदान की। बता दे कि कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग बलौदाबाजार द्वारा जिले में बाल अधिकारों के संरक्षण हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। आयु संबंधित समुचित एवं विधि सम्मत दस्तावेजों के अभाव में 18 वर्ष से कम आयु के बालकों को जेल में निरूद्ध किए जा सकने की संभावना को दृष्टिगत करते हुए विशेषज्ञ समिति का गठन जिले में किया गया है। जिनके द्वारा प्रत्येक तीन महीने में जेलों का निरीक्षण कर प्रथम दृष्टया में 18 वर्ष से कम आयु के लग रहे निरूद्धों का चिन्हांकन किया जाता है। इस दौरान जिला विधिक साक्षरता से नामांकित सदस्य श्री रमेश कुमार पटेल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रकाश दास तथा टुकेश्वर लाल जगत उपस्थित रहे।

Share this content:

Leave a Comment