MASBNEWS

कसडोल विकासखंड के वनांचल ग्राम सोनपुर में विद्युत सब स्टेशन का शुभारंभ।

कसडोल। दिनांक 30/01/25 को वनांचल क्षेत्र के ग्राम सोनपुर में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसरंचना विकास योजना अंतर्गत निर्मित विद्युत सब स्टेशन का शुभारंभ हुआ।

गौर तलब है कि लंबे समय से इस क्षेत्र में विद्युत सब स्टेशन की मांग थी ,इसके चालू हो जाने से ,सोनपुर ,भानपुर,खैरा, बरपानी गांव के बिजली उपभोक्तओं को राहत मिलेगी।
सब स्टेशन के चालू होने से किसानों के चेहरों में भारी ख़ुशी व्याप्त है ,बतादे की वनांचल क्षेत में भारी संख्या में रबी की फसल धान बोई जाती है तथा गर्मी के दिनों में लो वोल्टेज व ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी लो वोल्टेज की समस्या बने रहती है ,इसके चालू होने से क्षेत्र के लोगो को राहत मिलेगी ।
सब स्टेशन का शुभारम्भ मुख्य अधीक्षण यंत्री जी. पी. अनंत बलौदाबाजार ,बलभद्र भूषण वर्मा कार्यपालन यंत्री कसडोल के हाथों से छत्तीशगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी नया 33/11 के.वी. उप केंद्र सोनपुर का शुभारंभ किया गया।
साथ मे रोशन लाल देवांगन कार्यपालन यंत्री ,प्रोजेक्ट, बलौदाबाजार ,आकाश देवांगन बलौदाबाजार ,राणा सिंह रॉय बिलाईगढ़ ,उमाशंकर साहू सहायक यंत्री s t m बलौदाबाजार, लोचन सिंह ध्रुव कनिष्ठ यंत्री चांदन, रामप्रकाश साहू लाइन मेन चांदन , लोकेंद्र साहू ,ललित साहू, बनू पटेल ,बोधी राम यादव भानपुर, खीक राम पटेल ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share this content:

Leave a Comment