दर्रिपारा में खून से लथपथ मिला युवक का शव- क्षेत्र में फैली सनसनी,,
गरियाबंद- जिले के दर्रीपारा से बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ एक युवक का शव उसके घर के अंदर खून से लथपथ हालत में मिला, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृत युवक की पहचान जयलाल निषाद (उम्र लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी ग्रामीणों और सरपंच द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही गरियाबंद सीटी कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुँची। मौके पर डीएसपी निशा सिन्हा और थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव भी पहुँचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
ग्रामीणों के अनुसार यह घटना कथित तौर पर नशे के विवाद से जुड़ी हो सकती है। हालांकि, हत्या का असली कारण अभी सामने नहीं आया है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है,और जांच पूरी होने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा।