MASBNEWS

मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष ने अधिकारियों की बैठक ली, निरीक्षण में दी व्यवस्थाओं को सुधारने की हिदायत

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे

बलौदाबाजार, 22 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष गिरिधारी नायक शुक्रवार को जिला प्रवास पर बलौदाबाजार पहुँचे। सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में उन्होंने लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में आयोग के सदस्य गोविंद कुमार सिंह, संयुक्त सचिव संजय अग्रवाल, कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी भावना गुप्ता उपस्थित थे।

अध्यक्ष नायक ने श्रमिकों को बंधक बनाए जाने की घटनाओं पर समुचित कार्रवाई, पेंशन एवं भविष्य निधि भुगतान के लंबित मामलों का शीघ्र निपटान और डॉग बाइट व रेबीज की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने को कहा। साथ ही कुष्ठ एवं टीबी उन्मूलन अभियान की सतत निगरानी, छात्रावासों में पर्याप्त शौचालय व्यवस्था तथा जर्जर स्कूल-आंगनबाड़ी भवनों को हटाकर नए भवन निर्माण की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए।

जेल, अस्पताल और अन्य संस्थानों का निरीक्षण
आयोग की टीम ने जिला जेल का निरीक्षण कर कैदियों से बातचीत की और भोजन की गुणवत्ता देखी। इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का भी अवलोकन किया गया।
जिला अस्पताल में सीटी स्कैन, पैथोलॉजी, डायलिसिस यूनिट, मेडिसिन रूम, एमसीएच भवन और पोस्टमार्टम कक्ष की स्थिति का जायजा लिया गया।

वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से मिलकर उनकी सुविधाओं की जानकारी ली गई। टीम ने मिडिल स्कूल लिमाही, पोस्ट मेट्रिक छात्रावास और रानी लक्ष्मीबाई वार्ड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया।

कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सभी अधिकारी गंभीरता से करेंगे, ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment