MASBNEWS

धर्म, जाति और स्वार्थ से बड़ा देश – गिधौरी विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति और अनुशासन का अद्वितीय संगम

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

गिधौरी। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिधौरी में देशभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। विद्यालय प्रांगण सुबह से ही तिरंगे की शोभा, देशभक्ति गीतों की गूंज और बच्चों के उत्साह से महक उठा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में देश प्रेम, अनुशासन और सामाजिक एकता की भावना का संचार करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद राष्ट्रगान की गूंज ने माहौल को और भी गरिमामय बना दिया। इसके पश्चात विद्यालय के स्काउटिंग दल, मार्च पास्ट और पीटी टीम द्वारा शानदार और लयबद्ध प्रदर्शन किया गया। बच्चों की सधी हुई चाल, सटीक तालमेल और आत्मविश्वास ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह दोगुना कर दिया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत गिधौरी के सरपंच महोदय, उपसरपंच महोदय, पंचगण, ग्रामवासी, विद्यालय के प्राचार्य आर. यादव, उप प्राचार्य राय सर, कार्यक्रम प्रभारी सी.आर. देवांगन, स्काउट एवं पीटी प्रभारी अजय जांगड़े, तथा प्राथमिक, मिडिल, हाई और हायर सेकेंडरी के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों के प्रदर्शन की मुक्त कंठ से सराहना की और उन्हें जीवन में अनुशासन एवं एकता को अपनाने की प्रेरणा दी।

वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में धर्म, जाति और स्वार्थ से ऊपर उठकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना ही सच्चा राष्ट्रधर्म है। उन्होंने इस तरह के सांस्कृतिक और शारीरिक गतिविधियों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित लघु नाट्य मंचन, कविताएँ और गीत भी प्रस्तुत किए गए, जिसने सभी के हृदय को छू लिया। मंच पर प्रस्तुत गीतों में ‘वतन की राह में’ जैसे गीतों ने भावनाओं को चरम पर पहुँचा दिया।

अंत में प्राचार्य आर. यादव ने सभी अतिथियों और ग्रामवासियों का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा बच्चों को हमेशा देशहित को सर्वोपरि रखने और शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक विकास पर ध्यान देने की प्रेरणा दी। इस पूरे आयोजन ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि देश की सेवा और सम्मान सबसे बड़ा धर्म है।

Share this content:

Leave a Comment