बलौदाबाजार! 17 दिसंबर 2024 बलौदा बाज़ार जिला में गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव 2024 कार्यक्रम अंतर्गत आज 17 दिसंबर 2024 को नगर पंचायत पलारी के बालसमुन्द रोड़ सतनाम भवन में जिला स्तरीय गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक विशिष्टगणों के साथ-साथ लगभग 2500 से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति रही शासन निर्देशानुसार राज्य स्तरीय लोककला महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिले के दो दलों को अधिक प्राप्तांकों के आधार पर चयन किया गया। गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव 2024 कार्यक्रम पूर्णतः सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।यह जानकारी आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त संजय कुर्रे ने दी है।