MASBNEWS

प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा में 3,306 अभ्यर्थी हुए शामिल

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 3 अगस्त 2025/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन आज 3 अगस्त को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। परीक्षा में कुल 3,306 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि 463 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए कुल 3,769 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था।

जिला नोडल अधिकारी श्री अरुण सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने हेतु जिले में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

जिन केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई, वे इस प्रकार हैं:

1. शासकीय डी.के. महाविद्यालय, बलौदाबाजार

2. मिनीमाता शासकीय कन्या महाविद्यालय, बलौदाबाजार

3. सेजेस हिंदी मीडियम, पं. चक्रपाणी शुक्ल मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल, बलौदाबाजार

4. पं. लक्ष्मी प्रसाद तिवारी शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल (न्यू ऑडिटोरियम), अम्बेडकर चौक, बलौदाबाजार

5. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (एम.डी.वी.), बलौदाबाजार

6. गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल, बलौदाबाजार

7. शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, रिसदा

8. शासकीय हाई स्कूल, सकरी

9. अंबुजा विद्यापीठ, रवान

10. शासकीय जीएनए पीजी कॉलेज, भाटापारा

11. मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल, भाटापारा

12. पंचम दीवान शासकीय कन्या हाई स्कूल, भाटापारा

 

परीक्षा के सफल संचालन हेतु संबंधित प्रशासन एवं केंद्र प्रभारीगण द्वारा पूर्ण सतर्कता और व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।

Share this content:

Leave a Comment