MASBNEWS

प्रेमचंद जयंती पर कसडोल में पोस्टर प्रदर्शनी एवं परिचर्चा का आयोजन

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

कसडोल, 2 अगस्त 2025।
पीएम श्री आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल, कसडोल (जिला बलौदा बाजार) में हिंदी साहित्य के महान कथाकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर विविध गतिविधियों के साथ एक विशेष आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक चला, जिसमें कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं की 101 छात्राओं सहित 7 शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान व कार्यक्रम उद्देश्य की संक्षिप्त जानकारी के साथ हुई। इसके बाद पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने न केवल अवलोकन किया बल्कि महत्वपूर्ण बिंदुओं को अपनी नोटबुक में भी दर्ज किया।

इसके पश्चात लघु फिल्म “आईना” का प्रदर्शन किया गया, जो लिंग भेद, लैंगिक दूरी और परिवार के भीतर संवाद की कमी जैसे गंभीर मुद्दों को उजागर करती है। फिल्म के बाद छात्राओं के साथ एक संवादात्मक सत्र आयोजित हुआ, जिसमें उन्होंने खुलकर अपने विचार साझा किए। कई छात्राओं ने महसूस किया कि यह फिल्म उनके जीवन की सच्चाई से जुड़ी हुई है, और ऐसी चर्चाएं नियमित रूप से होनी चाहिए। सभी प्रतिभागियों को एक पर्ची दी गई थी, जिसमें उन्हें उस बात को लिखना था “जो हो रहा है, पर नहीं होना चाहिए”। प्रतिक्रियाएं गहन और आत्मविश्लेषण से भरपूर थीं।

इसके बाद प्रेमचंद और संवैधानिक मूल्य विषय पर आधारित प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। यह सत्र बेहद रोचक रहा, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह प्रतियोगिता नहीं बल्कि वैचारिक समझ विकसित करने का माध्यम था, जिसके ज़रिए विद्यार्थियों ने प्रेमचंद की रचनाओं को आधुनिक संदर्भों से जोड़कर देखा।

छात्रों ने आयोजन में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन की भूमिका की सराहना की और सुझाव दिया कि इस तरह के और मुद्दों पर भी प्रश्न मंच आयोजित किए जाएं। एक छात्रा ने कहा कि इस प्रकार की चर्चाओं से उसे अपने घर और समाज में बदलाव लाने की प्रेरणा मिली है।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्राचार्य संतोष सर ने अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा कसडोल विकासखंड में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि यह गैर-लाभकारी संस्था पिछले 25 वर्षों से देश भर के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने हेतु कार्यरत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी विद्यालय को संस्थान का सहयोग मिलता रहेगा।

अंत में छात्रों को संतूर स्कॉलरशिप, विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारियों एवं युवा मंच में सहभागिता की जानकारी दी गई। साथ ही टीएलसी (Teaching Learning Center) निर्माण, पुस्तकालय स्थापना और सामुदायिक भागीदारी जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी संवाद हुआ।

कार्यक्रम के अंत में आयोजन प्रभारी केशर मेम ने सभी सहभागी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए पुनः आमंत्रण देने की बात कही।

Share this content:

Leave a Comment