बिलाईगढ़, 28 जुलाई 2025। थाना बिलाईगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ के पश्चात सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की विवेचना प्रारंभ कर दी है।
पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा गंभीर आपराधिक प्रकरण में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिवकुमार धारी के नेतृत्व में घर में घुसकर मारपीट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
घटना का विवरण:
दिनांक 24.07.2025 को रात्रि लगभग 8:00 बजे प्रार्थी गोपाल साहू निवासी टुंडरी, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि हरेली पर्व के अवसर पर नारियल फेंक खेल के दौरान वह ₹10,000 की रकम कृष्णा साहू के पास हार गया था। रकम बाद में देने की बात तय हुई थी।
परंतु, उक्त घटना के चलते आरोपीगण:
1. कृष्णा साहू
2. विष्णु उर्फ मोनू साहू
3. चंद्रकांत उर्फ चिंटू साहू
4. जयकांत उर्फ छोटू साहू
प्रार्थी के घर में जबरन घुस आए, लोहे के गेट व लकड़ी के दरवाज़े को तोड़कर अंदर प्रवेश किया, गाली-गलौच की, जान से मारने की धमकी दी तथा प्रार्थी एवं उसके वृद्ध माता-पिता और मूक बहन के साथ मारपीट की।
मारपीट के दौरान ₹10,000 की मांग की गई और धमकी दी गई कि रिपोर्ट करने पर जान से मार देंगे।
इसके बाद दिनांक 26.07.2025 को टुंडरी नाला के पास आरोपियों ने फिर से प्रार्थी का रास्ता रोककर मारपीट की, मोटर साइकिल गिरा दी और गुटखा थूक कर अपमानित भी किया।
गिरफ्तार आरोपी:
1. कृष्णा कुमार साहू पिता रामगोपाल साहू, उम्र 45 वर्ष
2. विष्णु उर्फ मोनू साहू पिता रामगोपाल साहू, उम्र 43 वर्ष
3. चंद्रकांत उर्फ चिंटू साहू पिता कृष्णा कुमार साहू, उम्र 23 वर्ष
4. जयकांत उर्फ छोटू साहू पिता विष्णुलाल साहू, उम्र 22 वर्ष
(सभी निवासी टुंडरी वार्ड क्रमांक 13, धरसापारा, थाना बिलाईगढ़)
चारों आरोपियों को दिनांक 28/07/2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस टीम का योगदान:
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि शिवकुमार धारी के साथ:
सउनि प्रकाश रजक
प्रआर दुर्गेश सिंह
प्रआर भंवरलाल काटले
प्रआर किशोर खटकर
आरक्षक कमल कुर्रे, हेमंत जाटवर, शंकर कुर्रे
का विशेष योगदान रहा।
थाना बिलाईगढ़ पुलिस आम जनता को यह संदेश देती है कि कानून हाथ में लेने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी एवं क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस सदैव तत्पर है।