रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार-भाटापारा, 28 जुलाई 2025 / थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब के कारोबार पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 28 जुलाई को वार्ड क्रमांक 07, बिलाईगढ़ में पुलिस ने एक शराब कोचिया को रंगे हाथों गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 06 लीटर 400 मि.ली. महुआ शराब बरामद की है।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी शिव कुमार धारी के नेतृत्व में संपन्न की गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि वार्ड क्रमांक 07 बिलाईगढ़ के पुराना मंगल बाजार क्षेत्र में एक व्यक्ति अपने झोपड़ी के बाहर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित कर दबिश दी गई। मौके पर एक व्यक्ति को शराब बेचते हुए पकड़ा गया, जिसकी पहचान अजय वासुदेव पिता परदेशी वासुदेव, उम्र 32 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 07, थाना बिलाईगढ़ के रूप में की गई।
पुलिस ने उसके पास से कुल 06 लीटर 400 मि.ली. महुआ शराब, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹650/- है, बरामद की। जप्ती कार्यवाही स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में की गई। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस पूरी कार्यवाही में उप निरीक्षक शिव कुमार धारी, प्रधान आरक्षक किशोर खटकर, प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह, आरक्षक हेमंत जाटवर, कमल कुर्रे सहित थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस विभाग द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं सेवन को रोकने हेतु आगे भी इसी प्रकार की कार्यवाहियों को निरंतर जारी रखने की बात कही गई है।