MASBNEWS

बैंक ऑफ बड़ौदा ने मनाया 118वां स्थापना दिवस: महिलाओं को आजीविका मिशन के तहत मिला ₹6 लाख का ऋण।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने मनाया 118वां स्थापना दिवस: महिलाओं को आजीविका मिशन के तहत मिला ₹6 लाख का ऋण।
कसडोल, 19 जुलाई 2025 – बैंकिंग सेवा के क्षेत्र में विश्वसनीयता और सामाजिक सहभागिता का प्रतीक बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपनी 118वीं स्थापना वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई। कसडोल स्थित शाखा ने इस अवसर पर “खुशियां बांटकर स्थापना दिवस मनाएं” की थीम पर महिलाओं को आजीविका मिशन के तहत लोन वितरित कर सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम उठाया।

महिला स्वसहायता समूहों को 6 लाख रुपए का ऋण वितरण
स्थापना दिवस के अवसर पर कुल ₹6 लाख का ऋण विभिन्न महिला स्वसहायता समूहों को वितरित किया गया।
लाभान्वित समूहों में शामिल हैं:

रानी दाई स्वसहायता समूह, कुकरीकोना – ₹3,00,000

महामाई गुणगान स्वसहायता समूह, बिलारी – ₹1,50,000

रानी स्वसहायता समूह, हटौद – ₹1,50,000

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास
शाखा प्रबंधक श्री राजेश कुंटीया ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु आसान शर्तों पर ऋण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन ऋणों का उपयोग महिलाएं छोटे व्यवसाय, पशुपालन, किराना दुकान, सब्जी व्यवसाय आदि के लिए कर सकती हैं।

स्थानीय अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाखा की असिस्टेंट मैनेजर अर्पणा, आजीविका मिशन बोरसी क्लस्टर से एफएलसीआरपी लक्ष्मी कमलवंशी, जागेश्वरी मानिकपुरी, एवं संबंधित महिला समूहों की अध्यक्ष, सचिव और सक्रिय महिलाएं उपस्थित रहीं।

स्थानीय स्तर पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा
बैंक ऑफ बड़ौदा कसडोल शाखा द्वारा किया गया यह प्रयास स्थानीय स्तर पर महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर भारत अभियान और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की दिशा में सराहनीय कदम है।

Share this content:

Leave a Comment