बलौदाबाजार,14 अगस्त 2025/ प्रतिवर्ष अनुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पूर्व गुरुवार क़ो सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। सद्भावना दौड़ प्रातः 7 बजे जिला मुख्यालय स्थित पंडित चक्रपाणि शुक्ल विद्यालय परिसर से प्रारम्भ हुआ जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, पत्रकार,अधिकारी- कर्मचारी स्कूली छात्र -छात्राएं सम्मलित होकर देशभक्ति व एकजुटता कायम रखने पूरे जोश के साथ दौड़ में शामिल हुए।छात्र-छात्राओं के उत्साह वर्धन के लिए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता एवं नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने भी दौड़ पूरा किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि स्रभी ने अनुशासन के साथ व नारे लगाते हुए दौड़ क़ो पूरा किया है। बच्चे कल के भविष्य है, वे घर में छोटी छोटी अच्छी बातों क़ो अमल में लाकर अच्छे नागरिक का परिचय दे सकते है। आपके अच्छी सोच एक अच्छा नागरिक बनाने के साथ ही देश की उन्नति में भी सहभागिता होगी। अच्छे काम की शुरुआत कर देश क़ो आगे ले जाने में अपना योगदान दे सकते है।
नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा कि दौड़ में बच्चों ने भरपूर जोश दिखाया। स्वतंत्रता और देश प्रेम की यह भावना बनी रहे। सब कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और देश क़ो आगे ले जाएंगे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल, स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, एसडीएम प्रकाश कोरी, वरिष्ठ खेल अधिकारी प्रीति बंछोर सहित अन्य अधिकारी -कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित थीं
।