MASBNEWS

वाटर जग खरीदी संबंधी सोशल मीडिया में प्रसारित सामग्री भ्रामक आदिवासी विकास विभाग ने किया खंडन I

वाटर जग खरीदी संबंधी सोशल मीडिया में प्रसारित सामग्री भ्रामक – आदिवासी विकास विभाग ने किया खंडन

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 15 जुलाई 2025/ सोशल मीडिया में आदिवासी विकास विभाग द्वारा छात्रावासों के लिए वाटर जग खरीदी संबंधी प्रसारित सामग्री भ्रामक एवं असत्य है। इस विषय पर विभाग के जिला अधिकारियों द्वारा स्पष्ट किया गया है कि ऐसी कोई खरीदी नहीं की गई है।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजदास मानिकपुरी ने जानकारी दी कि तत्कालीन सहायक आयुक्त  संजय कुर्रे द्वारा जिले के छात्रावासों हेतु जेम पोर्टल के माध्यम से 160 नग वाटर जग की खरीदी का प्रस्ताव फरवरी 2025 में तैयार किया गया था। लेकिन विभागीय मूल्यांकन में दर अधिक पाए जाने के कारण यह प्रस्ताव उसी माह में निरस्त कर दिया गया।

उन्होंने यह भी बताया कि वाटर जग की खरीदी संबंधी सोशल मीडिया पर प्रसारित जानकारी नितांत गलत व भ्रामक है, तथा इससे आमजन को गलत जानकारी दी जा रही है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि छात्रावासों हेतु कोई भी वाटर जग की खरीदी नहीं हुई है।

Share this content:

Leave a Comment